Agra Metro: नए साल में ताजनगरी को मिलेगी सौगात, जानें कब आगरावासी कर सकेंगे मेट्रो की सवारी

आगरा मेट्रो की तस्वीर भी अब साफ होने लगी है। मेट्रो के काम को लगभग 1 साल पूरा हो चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2023 के आखिरी तक आगरा के लोगों को मेट्रो की सौगात मिल जाएगी।

Agra Metro: ताजनगरी को मेट्रो रेल की सौगात जल्द मिलने वाली है। आगरा की धरती पर मेट्रो ट्रैक का जाल बिछने लगा है, जमीन से ऊपर स्टेशनों का निर्माण होने लगा है। आगरा मेट्रो की तस्वीर भी अब साफ होने लगी है। जल्द ही भूमिगत टनल का काम शुरू होगा। टनल बोरिंग मशीन (Tunnel Boring Machine) रामलीला मैदान के आगरा मेट्रो क्रॉसओवर सेक्शन में पहुंच गई है। यह विशालकाय मशीन अंडरग्राउंड खुदाई करेगी। यह कार्य दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू होगा। रामलीला ग्राउंड से मशीन जमीन के भीतर प्रवेश करेगी। मेट्रो के काम को लगभग 1 साल पूरा हो चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि 2023 के आखिरी तक आगरा के लोगों को मेट्रो की सौगात मिल जाएगी। नया साल 2023 आगरा के लिए इस सौगात को लेकर आ रहा है।

संबंधित खबरें

26 लाख आबादी को मिलेगा लाभ

संबंधित खबरें

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात दिसंबर 2020 को इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। मेट्रो रेल परियोजना से आगरा की 26 लाख से अधिक आबादी को फायदा मिलेगा। हर साल आगरा आने वाले लगभग 60 लाख पर्यटकों के लिए मेट्रो एक शानदार सेवा होगी। आगरा मेट्रो पर्यावरण के अनुकूल, आरामदायक एवं बाधारहित सार्वजनिक यातायात का साधन उपलब्ध कराएगी। आगरा में ताजमहल और आगरा फोर्ट जैसे विश्व-प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों तक मेट्रो आवाजाही को आसान बनाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा पर्यटन विकास में होगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed