Air India Offer: 1799 रुपये में फ्लाइट से करें भारत दर्शन, एयर इंडिया लेकर आया जबरदस्त ऑफर
Air India Express Offer: एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस ऑफर के जरिए आप लिंक में शामिल शहरों की हवाई यात्रा सिर्फ 1799 रुपये में शुरू कर सकते हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक री-डिजाइन की गई ब्रांड आइडेंटिटी की भी घोषणा की है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
Air India Express offers
Air India Express Offer: एयर इंडिया की सब्सिडियरी एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस यात्रियों के लिए जोरदार ऑफर लेकर आई है। इस एयरलाइन ने 'टाइम टू ट्रैवल' कैंपन के ऐलान किया है। इसके जरिए यात्री सिर्फ 1799 रुपये में देश के कुछ चुनिंदा शहरों की यात्रा कर सकते हैं। यह ऑफर 11 जनवरी, 2024 और 11 जनवरी, 2025 के बीच कराए गए टिकटों की बुकिंग पर मिलेगा। एयरलाइन के अनुसार, एक साल तक यह ऑफर चलता रहेगा। इस ऑफर में बेंगलुरु-चेन्नई, दिल्ली-जयपुर, बेंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-ग्वालियर और कोलकाता-बागडोगरा जैसे लोकप्रिय शहर शामिल हैं।
सीमित समय के लिए ऑफर
एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस ऑफर के जरिए आप लिंक में शामिल शहरों की हवाई यात्रा सिर्फ 1799 रुपये में शुरू कर सकते हैं। यह ऑफर सीमित समय के लिए है। तो अगर आप कम किराये में देश के अलग-अलग शहरों की यात्रा करना चाहते हैं, तो इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।
ब्रांड आइडेंटिटी री-डिजाइन
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक री-डिजाइन की गई ब्रांड आइडेंटिटी की भी घोषणा की है। इसके तहत एयरलाइन यात्रियों को 'फ्लाई ऐज यू आर' डिजिटल रूप से अपने हिसाब से उड़ान भरने की सुविधा प्रदान करेगी। इसमें गॉरमेयर गर्म भोजन, आरामदायक सीटें, इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट सेंटर एयरफ्लिक्स और स्पेशल लॉयलटी पर्क्स की सुईट जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है।
नियूपास रिवॉर्ड प्रोग्राम
इसके अलावा एयरलाइन नियूपास रिवॉर्ड प्रोग्राम के तहत, जिन मेंबर्स के पास हाईफ्लायर और जेटसेटर बैज हैं, उन्हे एक्सप्रेस अहेड के तहत मुफ्त में प्रॉयोरिटी वाली सुविधाएं मिलेंगी। टाटा नियूपास रिवार्ड्स प्रोग्राम के सदस्यों को 8 फीसदी नियूक्वाइंस भी मिलेंगे। इसके अलावा यात्री खाने, सीट्स, लगेज, चेंज और कैंसिलेशन पर खास सेविंग कर सकेंगे।
एयरलाइन का नेटवर्क
लॉयलटी मेंबर, छात्र, वरिष्ठ नागरिक, एसएमई, डिपेंडेंट और सशस्त्र बल कर्मी एयरलाइन के ऐप और वेबसाइट के माध्यम से रियायती किराए का लाभ उठा सकेंगे। अपने बेड़े में शामिल 63 विमानों के साथ- 35 बोइंग 737 और 28 एयरबस ए320 - एयर इंडिया एक्सप्रेस हर दिन 325 से अधिक फ्लाइट के जरिए एयरलाइन 31 घरेलू और 14 विदेशी हवाई अड्डों को जोड़ती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited