Air India Express Offer: सिर्फ 883 रुपये में करें हवाई सफर, टाटा की एयरलाइन लेकर हाई जोरदार ऑफर
Air India Express Offer: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लिमिटेड समय के लिए शानदार ऑफर किया है। इस ऑफर के जरिए सिर्फ 883 रुपये हवाई टिकट की बुकिंग कर सफर कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा जान लीजिए। टिकट की बुकिंग ऐसे कर सकते हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस(फोटो साभार - ट्विटर)
- एक्सप्रेस लाइट किराये पर 350 रुपये की अतिरिक्त छूट।
- अब तक की सबसे बड़ी स्प्लैश सेल।
- यह ऑफर लिमिटेड समय तक के लिए वैलिड है।
Air India Express Offer: टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया एक्सप्रेस शानदार ऑफर लेकर आई है। एयरलाइन सिर्फ 883 रुपये में हवाई सफर का मौका दे रही है। एयर इंडिया एक्सप्रेस का टिकट अब मात्र 883 रुपये में 'स्प्लैश सेल' में उपलब्ध हैं। कंपनी के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी स्प्लैश सेल है। ऑफर के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस दो तरह के टिकट ऑफर कर रही है। एक्सप्रेस लाइट का किराया 883 रुपये से शुरू होता है और बिना किसी सुविधा शुल्क के दिया जा रहा है। एक्सप्रेस वैल्यू का किराया 1096 रुपये से शुरू होता है। यह ऑफर 28 जून तक वैध है और 1 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 के बीच की यात्राओं के लिए लागू है।
सीमित समय के लिए है ऑफर
एयरलाइन का कहना है कि एक्सप्रेस लाइट किराये पर 350 रुपये की अतिरिक्त छूट (सुविधा शुल्क छूट) का लाभ तभी उठाया जा सकता है, जब व्यक्ति लॉग इन हो और एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट (www.airindiaexpress.com) या मोबाइल ऐप का उपयोग करके ऑफर का लाभ उठाए। यह एक सीमित इन्वेंट्री ऑफर है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है। एयरलाइन ने कहा कि अगर इस ऑफर के लिए आवंटित सीटें बिक जाती हैं, तो नियमित किराये और शर्तें लागू होंगी।
नियम और शर्तें
यह ऑफर ट्रांसफर योग्य नहीं है, न ही कैश के लिए एक्सचेंज योग्य है और न ही इसकी वैधता या अन्य लाभ के लिए विस्तार योग्य है। ऑफर के तहत पेमेंट के बाद कोई रिफंड नहीं दिया जाएगा। कैंसिलेशन एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर लागू शुल्क के अधीन है।
स्पेशल डिस्काउंट
airindiaexpress.com पर बुकिंग करने वाले यूजर्स को स्पेशल डिस्काउंट के साथ हाल ही में लॉन्च किए गए जीरो चेक-इन बैगेज एक्सप्रेस लाइट किराये का विशेष लाभ मिलता है। एक्सप्रेस लाइट किराये में बिना किसी शुल्क के अतिरिक्त 3 किलोग्राम केबिन बैगेज की प्री-बुकिंग का विकल्प भी शामिल है। घरेलू उड़ानों पर 15 किलोग्राम के लिए 1,000 रुपये और इंटरनेशनल उड़ानों पर 20 किलोग्राम के लिए 1,300 रुपये पर चेक-इन बैगेज के लिए रियायती शुल्क लगेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited