Air India Express Refund: अगर एयरलाइन खुद कैंसिल कर दे फ्लाइट, तो आपको टिकट का कितना रिफंड मिलेगा

Air India Express Refund: चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण एयरलाइन को करीब 80 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं। लगातार कैंसिल हुईं प्लाइट्स की वजह से एयरपोर्ट्स पर अफरातफरी मच गई। अगर आपकी फ्लाइट कैंसिल हो गई, तो आपको क्या सुविधाएं मिलेंगी और कितना रिफंड मिलेगा जान लीजिए।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई उड़ाने रद्द (फोटो साभार - ट्विटर)

Air India Express Refund: अचानक सैकड़ों क्रू मेंबर्स के एक साथ छुट्टी पर जाने की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन ऑपरेशनल संकट में आ गई है। चालक दल के सदस्यों की कमी के कारण एयरलाइन को करीब 80 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी हैं। लगातार कैंसिल हुईं प्लाइट्स की वजह से एयरपोर्ट्स पर अफरातफरी मच गई। एयरलाइन ने यात्रियों से कहा कि जिनकी फ्लाइट्स हमारे साथ हैं, वो घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले एक बार उड़ान का स्टटेस चेक कर लें। अगर आप एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन की फ्लाइट से सफर करने वाले थे और आपकी फ्लाइट कैंसिल हो गई, तो आप कैसे रिफंड ले सकते हैं

डीजीसीए ने तय किए हैं नियम

किसी भी एयरलाइन को फ्लाइट लेट या कैंसिल होने की स्थिति में डीजीसीए के नियमों का पालन करना होता है। एयरलाइन को फ्लाइट रद्द होने या देरी होने की स्थिति में यात्रियों को सर्विस प्रोवाइड करनी होती है।

पैसेंजर्स के अधिकार

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा जारी नागरिक उड्डयन आवश्यकता (CAR) सेक्शन 3, सीरीज M, भाग IV के अनुसार, बोर्डिंग से इंकार करने, फ्लाइट को रद्द करने और देरी के कारण एयरलाइंस को कई सुविधाएं पैसेंजर्स को उपलब्ध करवानी होती हैं।

End of Article
    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    Follow Us:
    End Of Feed