Air India Express शुरू करेगी नई फ्लाइट सुविधा, अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक और भुवनेश्वर

एयर इंडिया एक्सप्रेस लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को क्रमशः बैंकॉक (सुवर्णभूमि) (बीबीके) और भुवनेश्वर (बीबीआई) के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय और एक घरेलू उड़ान शुरू करेगा। यह नया विकास यात्रियों को लखनऊ से बेजोड़ सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और सुलभ हो जाएगी।

अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक

Air India Flight Service: चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीसीएसआईए) जिसका प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है, जो वैश्विक रूप से विविधीकृत अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी है, लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को क्रमशः बैंकॉक (सुवर्णभूमि) (बीबीके) और भुवनेश्वर (बीबीआई) के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय और एक घरेलू उड़ान शुरू करेगा। दोनों उड़ानें एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित की जाएंगी। यह उड़ानें सप्ताह में तीन बार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ 186 यात्रियों की क्षमता होगी।

फ्लाइट का शेड्यूल

यह नया विकास यात्रियों को लखनऊ से बेजोड़ सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और सुलभ हो जाएगी।

उड़ानों का शेड्यूल इस प्रकार है:

End Of Feed