Air India Express शुरू करेगी नई फ्लाइट सुविधा, अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक और भुवनेश्वर
एयर इंडिया एक्सप्रेस लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को क्रमशः बैंकॉक (सुवर्णभूमि) (बीबीके) और भुवनेश्वर (बीबीआई) के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय और एक घरेलू उड़ान शुरू करेगा। यह नया विकास यात्रियों को लखनऊ से बेजोड़ सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और सुलभ हो जाएगी।
अब लखनऊ से सीधा जा सकेंगे बैंकॉक
Air India Flight Service: चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीसीएसआईए) जिसका प्रबंधन अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) द्वारा किया जाता है, जो वैश्विक रूप से विविधीकृत अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज की एक सहायक कंपनी है, लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को क्रमशः बैंकॉक (सुवर्णभूमि) (बीबीके) और भुवनेश्वर (बीबीआई) के लिए एक अन्तर्राष्ट्रीय और एक घरेलू उड़ान शुरू करेगा। दोनों उड़ानें एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित की जाएंगी। यह उड़ानें सप्ताह में तीन बार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ 186 यात्रियों की क्षमता होगी।
फ्लाइट का शेड्यूल
यह नया विकास यात्रियों को लखनऊ से बेजोड़ सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यात्रा पहले से कहीं अधिक आसान और सुलभ हो जाएगी।
उड़ानों का शेड्यूल इस प्रकार है:
एलकेओ (11:40 घंटे) – बीकेके (15:30 घंटे)
बीकेके (16:30 घंटे) – एलकेओ (20:55 घंटे)
बीबीआई (07:55 घंटे) – एलकेओ (09:40 घंटे)
एलकेओ (11:15 घंटे) – बीबीआई (13:05 घंटे)
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल
यात्रियों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
लखनऊ हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा, “दो नई उड़ानें लखनऊ एयरपोर्ट के घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय यात्रियों को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने पर जोर दें रही हैं। इन मार्गों की शुरुआत के साथ, सीसीएसआईए अब क्षेत्र के लोगों को लखनऊ से सीधे थाईलैंड और भुवनेश्वर की यात्रा करने में सक्षम बनाता है। यात्री अधिक विकल्पों, कम यात्रा के लिए समय और परेशानी मुक्त यात्रा की उम्मीद कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited