Air India: एयर इंडिया घरेलू रूट्स पर लॉन्च करेंगी प्रीमियम इकोनॉमी केबिन, जानें- क्या है खासियत

Air India: अभी तक सिर्फ विस्तारा ही घरेलू मार्गों पर प्रीमियम इकनॉमी यात्रा क्लास उपलब्ध कराती है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि उसने दो नए ए320 नियो विमानों को तीन कैटेगरी में बांटा है। ​​यह पहली बार है जब एयरलाइन ने अपने छोटे आकार के विमान में प्रीमियम इकोनॉमी केबिन पेश किया है।

Air India

Air India

Air India: एयर इंडिया अगले महीने से चुनिंदा घरेलू रूट्स पर प्रीमियम इकोनॉमी क्लास शुरू करने जा रही है। यह क्लास उपलब्ध कराने वाली एयर इंडिया दूसरी भारतीय एयरलाइन कंपनी होगी। अभी तक सिर्फ विस्तारा ही घरेलू मार्गों पर प्रीमियम इकनॉमी यात्रा क्लास उपलब्ध कराती है। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने बुधवार को कहा कि उसने दो नए ए320 नियो विमानों को तीन कैटेगरी में बांटा है। इनमें बिजनेस क्लास में आठ और प्रीमियम इकोनॉमी में पैर रखने के लिए अतिरिक्त जगह के साथ 24 सीटें हैं। इसमें 132 इकनॉमी श्रेणी की सीटें भी होंगी।

प्रीमियम इकोनॉमी केबिन

यह पहली बार है जब एयरलाइन ने अपने छोटे आकार के विमान में प्रीमियम इकोनॉमी केबिन पेश किया है। एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) और प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि छोटे आकार के बेड़े में तीन श्रेणियों की पेशकश यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम है। एयरलाइन फिलहाल दिल्ली चंडीगढ़-दिल्ली और दिल्ली बेंगलुरु-दिल्ली मार्गों पर प्रीमियम इकोनॉमी सीटें उपलब्ध कराएगी।

नए बिजनेस केबिन

नए बिजनेस केबिन में 40 इंच की सीटें होंगी, जिनमें 7 इंच की रिक्लाइन होगी। इसमें बैकरेस्ट, फुटरेस्ट, आर्मरेस्ट, ट्रे टेबल के लिए पुश बटन और मल्टीपल पिन एंट्री डिवाइस होल्डर (PED) होगा, जिसे उपयोग के अनुसार बढ़ाया जा सकता है। दूसरी ओर, सभी नए प्रीमियम इकोनॉमी सेक्शन में 32 इंच की बड़ी सीटें होंगी और इसमें चार हेडरेस्ट, 4 इंच की रिक्लाइन, USB चार्जिंग पोर्ट और PED होल्डर शामिल होंगे, एयर इंडिया ने एक बयान में बताया है।

नैरो-बॉडी फ्लीट पर नए अपग्रेड A350 फ्लीट और नए B777s के यात्रियों के लिए उपलब्ध होगा। विल्सन ने कहा कि यात्री घरेलू और साथ ही कम दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बेहतर वाइड-बॉडी अनुभव का आनंद ले सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited