एयर इंडिया शुरू करेगी दिल्ली से स्विट्जरलैंड की डायरेक्ट फ्लाइट, 16 जून से कर पाएंगे सफर
Air India : एयर इंडिया वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, नेवार्क, सैन फ्रांसिस्को और शिकॉगो के लिए फ्लाइट का ऑपरेशन करने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया वर्ष 2024-25 के शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान सिएटल, लॉस एंजिल्स और डलास के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बना रही है।
Air India : एयर इंडिया दिल्ली से स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख के लिए सीधी उड़ान सेवा 16 जून से शुरू करेगी। इसके साथ ही ज्यूरिख भारत से एयर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा वाला सातवां यूरोपीय शहर हो जाएगा। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उड़ानों का संचालन सप्ताह में चार दिन...सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार... होगा। उड़ान के लिए बोइंग 787 विमान का उपयोग किया जाएगा। इसमें ‘इकोनोमी’ और ‘बिजनेस’ श्रेणी होंगी।
एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कहा, “भारत में काम कर रही 250 से अधिक स्विस कंपनियों, स्विट्जरलैंड में सैकड़ों भारतीय कंपनियों और लगभग 18,000 की प्रवासी भारतीय आबादी के साथ ये उड़ानें दोनों क्षेत्रों में व्यापार और पर्यटन यात्रा की मजबूत मांग को पूरा करेंगी।” फिलहाल एयरलाइन यूरोप के छह शहरों- एम्स्टर्डम, कोपेनहेगन, फ्रैंकफर्ट, मिलान, पेरिस और वियना के लिए 60 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।
यहां जाने की भी मिलती है फ्लाइट
एयर इंडिया वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, नेवार्क, सैन फ्रांसिस्को और शिकॉगो के लिए फ्लाइट का ऑपरेशन करने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन है। ईटी के मुताबिक एयर इंडिया वर्ष 2024-25 के शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान सिएटल, लॉस एंजिल्स और डलास के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बना रही है।
सिएटल की सेवाओं के लिए ए-350 विमान को तैनात किए जाने की संभावना है, बी-777 को लॉस एंजिल्स और डलास की उड़ानों के लिए लगाया जा सकता है। ये सबसे लंबी दूरी की फ्लाइट होंगी। इसका आमतौर पर मतलब है कि इनकी अवधि 16 घंटे से अधिक की है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने योजनाओं पर कोई टिप्पणी नहीं दी।
एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का दे चुकी है ऑर्डर
अमेरिकी शहरों के लिए फ्लाइट्स के अलावा, एयर इंडिया दिल्ली और मुंबई दोनों से लंदन हीथ्रो के लिए सभी बी777 ऑपरेशन पर विचार कर रही है, जब वह अपने बेड़े में ऐसे दो और विमान शामिल कर लेगी। फिलहाल, लंदन के लिए फ्लाइट्स दिल्ली और मुंबई से B787 के साथ संचालित की जाती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन अगले महीने बोइंग ड्रीमलाइनर के साथ बेंगलुरु से लंदन गैटविक के लिए उड़ान शुरू करेगी। पिछले साल एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited