एयर इंडिया शुरू करेगी दिल्ली से स्विट्जरलैंड की डायरेक्ट फ्लाइट, 16 जून से कर पाएंगे सफर

Air India : एयर इंडिया वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, नेवार्क, सैन फ्रांसिस्को और शिकॉगो के लिए फ्लाइट का ऑपरेशन करने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया वर्ष 2024-25 के शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान सिएटल, लॉस एंजिल्स और डलास के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बना रही है।

Air India : एयर इंडिया दिल्ली से स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख के लिए सीधी उड़ान सेवा 16 जून से शुरू करेगी। इसके साथ ही ज्यूरिख भारत से एयर इंडिया की सीधी उड़ान सेवा वाला सातवां यूरोपीय शहर हो जाएगा। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उड़ानों का संचालन सप्ताह में चार दिन...सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार... होगा। उड़ान के लिए बोइंग 787 विमान का उपयोग किया जाएगा। इसमें ‘इकोनोमी’ और ‘बिजनेस’ श्रेणी होंगी।

एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कहा, “भारत में काम कर रही 250 से अधिक स्विस कंपनियों, स्विट्जरलैंड में सैकड़ों भारतीय कंपनियों और लगभग 18,000 की प्रवासी भारतीय आबादी के साथ ये उड़ानें दोनों क्षेत्रों में व्यापार और पर्यटन यात्रा की मजबूत मांग को पूरा करेंगी।” फिलहाल एयरलाइन यूरोप के छह शहरों- एम्स्टर्डम, कोपेनहेगन, फ्रैंकफर्ट, मिलान, पेरिस और वियना के लिए 60 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।

यहां जाने की भी मिलती है फ्लाइट

एयर इंडिया वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, नेवार्क, सैन फ्रांसिस्को और शिकॉगो के लिए फ्लाइट का ऑपरेशन करने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन है। ईटी के मुताबिक एयर इंडिया वर्ष 2024-25 के शीतकालीन कार्यक्रम के दौरान सिएटल, लॉस एंजिल्स और डलास के लिए फ्लाइट्स शुरू करने की योजना बना रही है।

End Of Feed