Airtel Payments Bank: यहां FD पर मिल रहा है बैंकों से ज्यादा ब्याज, 7 दिन बाद निकाल सकते हैं पैसे

जानी-मानी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में FD की शुरुआत की है। एयरटेल फाइनेंस द्वारा ऑफर की जा रही FD में इन्वेस्ट कर आप सालाना 9% से ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं। यहां आपको कई बैंकों से ज्यादा ब्याज कमाने का मौका तो मिल ही रहा है साथ ही बहुत से और बेनेफिट्स मिल रहे हैं जो इस ऑफर को काफी आकर्षक बनाते हैं।

यहां FD पर मिल रहा है बैंकों से ज्यादा ब्याज, 7 दिन बाद निकाल सकते हैं पैसे

Airtel Payments Bank: एयरटेल भारत की जानी-मानी टेलिकॉम कंपनी है। एयरटेल फाइनेंस द्वारा हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना की शुरुआत की गई है। एयरटेल द्वारा ऑफर की जा रही इस FD योजना में इन्वेस्ट कर आप सालाना तौर पर बैंकों से भी ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं। देश में मौजूद विभिन्न बैंकों द्वारा इस वक्त FD पर औसतन 4.25% से 8% सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है। जबकि एयरटेल फिलहाल अपनी FD योजना पर 9.1% का सालाना ब्याज ऑफर कर रहा है। इतना ही नहीं एयरटेल की इस FD में इन्वेस्ट किये गए पैसे को आप 7 दिन बाद निकाल भी सकते हैं। आइये जानते हैं कि आप एयरटेल की FD योजना का फायदा उठाकर मोटा पैसे कमा सकते हैं।

एयरटेल FD के फायदे

एयरटेल द्वारा ऑफर की जा रही FD योजना में आप 1 साल, 3 साल और 5 साल के लिए पैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं। FD की शुरुआत आप सिर्फ 1000 रुपये से भी कर सकते हैं और अधिकतम 10 लाख रुपये तक इन्वेस्ट किये जा सकते हैं। इस FD में इन्वेस्ट करने के लिए आपको किसी प्रकार के पेपरवर्क की जरूरत नहीं होती है और आप अपने स्मार्टफोन की मदद से भी इसे मैनेज कर सकते हैं। कोई भी भारतीय नागरिक, फिर चाहे वह एयरटेल की सिम का इस्तेमाल करता हो या नहीं, इस FD योजना का फायदा उठा सकता है।

End Of Feed