Cyber Fraud: आपके पार्सल में ड्रग्स है... लोगों को ठगने के लिए ऐसे जाल बुन रहे जालसाज, तुरंत करें यहां शिकायत

Cyber Fraud Alert: साइबर अपराधी तरह-तरह के जाल बुनकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लोग इनके लुभावने ऑफर और स्कीम की जाल में फंसकर अपने खाते से पैसा तक गंवा दे रहे हैं। अगर आपको कभी इस तरह का कॉल आए, तो इस बारे में तुरंत रिपोर्ट करें।

Cyber Fraud

Cyber Fraud

Cyber Fraud Alert: डिजिटल के इस दौर में हमें घर बैठे ही कई तरह की सुविधाएं मिल जाती हैं। शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक का काम बस पर फोन पर कुछ क्लिक में पूरा हो जाता है। लेकिन डिजिटल की इस दुनिया में फ्रॉड के मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी तरह-तरह के जाल बुनकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। लोग इनके लुभावने ऑफर और स्कीम की जाल में फंसकर अपने खाते से पैसा तक गंवा दे रहे हैं। हाल के समय में एक नए तरह का फ्रॉड देखने को मिल रहा है। इसमें अपराधी खुद को पुलिस वाला बताकर लोगों को धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा है।

ऐसे कर रहे हैं फंसाने की कोशिश

दरअसल, सरकार ने लोगों को टैक्स मैसेज भेजकर सतर्क किया है। मैसेज में लिखा है कि साइबर अपराधी किसी व्यक्ति को फोन करके खुद को पुलिस अधिकारी बता रहे हैं। उनसे कह रहे हैं कि आपके नाम से पार्सल आया है और इसमें ड्रग्स पाया गया है। वो लोगों को धमकी दे रहे हैं और फिर पैसे की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों की पर्सनल डिटेल्स की भी मांग केवाईसी के लिए कर रहे हैं। इसलिए आपको इस तरह के फोन कॉल से सतर्क रहने की जरूरत है।ॉ

तुरंत करें रिपोर्ट

अगर आपको कभी इस तरह का कॉल आए, तो इस बारे में तुरंत रिपोर्ट करें। सरकार की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के लिए चक्षु नाम से प्लेटफॉर्म शुरू किया गया है। आप इसपर संदिग्ध मैसेज, नंबर और फिशिंग के प्रयासों की रिपोर्ट कर सकते हैं। चक्षु की सविधा www.sancharsaathi.gov.in पर उपलब्ध है। अगर आप ऐसे किसी साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करके सूचित करें। इसके अलावा cybercrime.in पर रिपोर्ट दर्ज कराएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited