Post Office Users: पोस्ट ऑफिस में है खाता तो हो जाएं सावधान, ठगने के लिए आ रहे हैं ऐसे मैसेज

Post Office Users: अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आ रहे हैं, तो तुरंत अलर्ट हो जाइए और किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से बचिए। ग्राहकों को भेजे जाने वाले मैसेज में लिखा है कि अगर उनका पैन कार्ड अपडेट नहीं हुआ तो उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।

post office

Post Office Users: साइबर ठग इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक के यूजर्स को फर्जी मैसेज भेज रहे हैं। इस मैसेज के जरिए वो पोस्ट ऑफिस के यूजर्स को अपनी जाल में फंसाकर धोखाधड़ी को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हैं। अगर आपके पास भी ऐसे मैसेज आ रहे हैं, तो तुरंत अलर्ट हो जाइए और किसी को भी अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर करने से बचिए। ग्राहकों को भेजे जाने वाले मैसेज में लिखा है कि अगर उनका पैन कार्ड अपडेट नहीं हुआ तो उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। पीआईबी फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि ये संदेश फर्जी हैं और ग्राहकों को पर्सनल और बैंक डिटेल्स शेयर करने बचने की सलाह दी है।

झांसे में न आएं

अगर आपको ऐसा कोई मैसेज मिलता है, तो बैंक से पुष्टि करें और अपने बैंक खाते को पैन से जोड़ने के लिए आधिकारिक प्रक्रिया को फॉलो करें। इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक एक सरकारी स्वामित्व वाला बैंक है। यह सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, लोन, इंश्योरेंस, निवेश ऑप्शन, डाकघर बचत योजनाएं और अन्य विभिन्न तरह सर्विस ऑफर करता है।

मैसेज में क्या लिखा है

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यूजर्स को यह संदेश प्राप्त हो रहा है - 'प्रिय यूजर्स, आपका इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता आज ब्लॉक कर दिया गया है, कृपया अपना पैन कार्ड तुरंत अपडेट करें, यहां लिंक पर क्लिक करें- http://surl.li/iccpf। इन संदेशों में अक्सर यह शामिल होता है कि अगर पैन कार्ड अपडेट नहीं किया गया तो खाता 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा। पीआईबी फैक्ट चेक ने पुष्टि की है कि ये मैसेज फर्जी हैं। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कभी भी ऐसे संदेश नहीं भेजता।

End Of Feed