घर, मकान या जमीन खरीदते समय इन 4 बातों का हमेशा रखें ध्यान, वरना लुट सकती है जिंदगीभर की कमाई

कोई भी प्रॉपर्टी खरीदते समय आपको कुछ जरूरी बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए। अगर आपको किसी भी प्रॉपर्टी, प्रॉपर्टी के मालिक या प्रॉपर्टी डीलर पर शक हो तो ऐसी प्रॉपर्टी न खरीदें। अगर आप इस मामले में जरा-सी भी लापरवाही बरतते हैं तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Property, Real Estate, Flat, House, Plot, Property Dealer

घर-मकान खरीदने में जिंदगीभर की कमाई लग जाती है, ऐसे में प्रॉपर्टी खरीदते समय हमेशा सावधान रहना चाहिए

मुख्य बातें
  • प्रॉपर्टी खरीदते समय इन 4 बातों का रखें खास ध्यान
  • पक्की रजिस्ट्री वाली प्रॉपर्टी के साथ ही डील करें
  • जिससे मकान खरीदें, उसी के नाम से रजिस्टर हो प्रॉपर्टी

हम नौकरी या बिजनेस क्यों करते हैं? अच्छा जीवन जीने के लिए, अपना और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए। इन सभी जरूरतों में एक जरूरत ऐसी होती है, जो आम आदमी के लिए सबसे बड़ी होती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं घर की। आज के समय में किसी शहर में अपना घर होना कोई मामूली बात नहीं है। लोग अपनी जिंदगीभर की कमाई लगाकर शहर में घर-मकान खरीदते हैं। लेकिन प्रॉपर्टी खरीदते समय 4 बड़ी बातों का हमेशा खास ध्यान रखना चाहिए, वरना आपकी जिंदगीभर की कमाई बर्बाद भी हो सकती है।

प्रॉपर्टी पर हो स्थाई कब्जा

कोई भी घर, मकान या फ्लैट खरीदते वक्त इस बात का खास ध्यान रखें कि उस प्रॉपर्टी की पक्की रजिस्ट्री हो। इसके साथ ही इस बात का भी खास ख्याल रखें कि आप जिस व्यक्ति से जो प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं, उस पर उस व्यक्ति का स्थाई कब्जा हो।

विवाद वाली प्रॉपर्टी से रहें दूर

अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, जिसपर किसी भी तरह का कोई विवाद चल रहा है तो ऐसी प्रॉपर्टी को बिल्कुल भी न खरीदें क्योंकि इससे आप मुसीबत में फंस सकते हैं।

प्रॉपर्टी बेचने वाले के नाम हो प्रॉपर्टी

प्रॉपर्टी खरीदते समय इस बात को भी हमेशा अपने दिमाग में रखें कि आप जिस व्यक्ति से जो प्रॉपर्टी को खरीदने जा रहे हैं, वो प्रॉपर्टी उसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड हो।

प्रॉपर्टी डीलर का रिकॉर्ड साफ हो

कोई भी घर, मकान, दुकान या जमीन खरीदने के लिए हमेशा ऐसे प्रॉपर्टी डीलर से संपर्क करें जो इस बिजनेस में पुराना हो और उसका रिकॉर्ड अच्छा हो। अनजान प्रॉपर्टी डीलर से कोई डील न करें।

कोई भी घर, मकान, दुकान या जमीन खरीदते समय कभी भी जल्दबाजी में न रहें। अगर आपको किसी भी प्रॉपर्टी, प्रॉपर्टी के मालिक या प्रॉपर्टी डीलर पर किसी भी तरह का शक हो तो ऐसी प्रॉपर्टी के साथ-साथ ऐसे लोगों से भी दूरी बना लें। दरअसल, प्रॉपर्टी ऐसी डील होती है जिसमें आपकी बहुत बड़ी कमाई लग जाती है। ऐसे में अगर आप किसी धोखे का शिकार होते हैं तो इसकी वजह से आप बर्बाद भी हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited