अब रूपे क्रेडिट कार्ड से EMI भर पाएंगे Amazon Pay के यूजर्स, जान लीजिए नियम और तरीका

Amazon ने कहा कि इस कदम से वो ग्राहकों के लिए खरीदारी को पहले से और आसान बना रही है। आठ प्रमुख बैंकों में Rupay कार्ड पर EMI का ऑफर दिया जा रहा है। Amazon पे ग्राहकों को कई पेमेंट ऑप्शन देता है। जिन ग्राहकों के पास रुपे कार्ड है, वो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

Amazon PAY, Diwali shopping, online shopping festival, RuPay credit cards,

फैस्टिव सीजन (Festive Season) तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जोरदार सेल चल रही है। ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक ऑफर पेश कर रही हैं। साथ ही वो पेमेंट करने के लिए भी कई ऑप्शन मुहैया करा रही हैं। इसके लिए कंपनियों ने बैंकों के साथ डील की है। ग्राहकों को कैशबैक, कार्ड पेमेंट डिस्काउंट जैसे ऑफर मिल रहे हैं। ऑफर के इस सीजन में Amazon अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर की शुरुआत की है। Amazon Pay ने रुपे क्रेडिट कार्ड पर EMI शुरू करने का ऐलान किया है।

Rupay कार्ड पर EMI का ऑफर

Amazon ने कहा कि इस कदम से वो ग्राहकों के लिए खरीदारी को पहले से और आसान बना रही है। आठ प्रमुख बैंकों में Rupay कार्ड पर EMI का ऑफर दिया जा रहा है। Rupay क्रेडिट कार्ड पर EMI से ग्राहकों को त्योहारी पीरियड के दौरान शॉपिंग करने की खास सुविधा प्रदान करता है। जिन ग्राहकों के पास रुपे कार्ड है, वो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के पहले 48 घंटे के दौरान EMI सबसे पसंदीदा पेमेंट मोड के रूप में उभरा है। सेल के दौरान 4 में से 1 शॉपिंग ऑर्डर किश्तों पर दिया गया। वहीं, नो कॉस्ट ईएमआई पर 4 में से 3 ऑर्डर लिए गए हैं।

मिलते हैं कई ऑप्शन

Amazon पे ग्राहकों को कई पेमेंट ऑप्शन देता है। इसमें Amazon Pay Later, Amazon Pay Wallet और यूपीआई जैसी सुविधा मिलती है। Amazon Pay India के निदेशक (क्रेडिट और लोन) मयंक जैन ने कहा कि NPCI के साथ पार्टनरशिप में रुपे क्रेडिट कार्ड पर EMI की शुरुआत की है। इससे ग्राहकों को बेस्ट वैल्यू और अधिक सेविंग करने का मौका मिलेगा।

End Of Feed