वैलेंटाइन वीक में वाइफ या गर्लफ्रेंड को FREE में घुमाएं अमृत उद्यान, ऑनलाइन ऐसे करनी होगी बुकिंग

How To Book Amrit Udyan Online Tickets: अमृत उद्यान 31 जनवरी, 2023 से आम जनता के लिए खुल चुका है और 26 मार्च, 2023 तक खुले रहेगा। हालांकि अमृत उद्यान 28 मार्च से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा। विजिटर्स सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक यहां घूम सकते हैं। वहीं हर सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहेगा।

How To Book Amrit Udyan Online Tickets

How To Book Amrit Udyan Online Tickets: प्यार (Love) के महीने फरवरी की दस्तक हो चुकी है। अगर आप दिल्ली (Delhi) या दिल्ली से बाहर रहते हैं और प्यार के महीने में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान (Amrit Udyan) जा सकते हैं। अमृत उद्यान आप अकेले, परिवार के साथ, वाइफ के साथ, या फिर गर्लफ्रेंड के साथ जा सकते हैं।

अमृत उद्यान 31 जनवरी, 2023 से आम जनता के लिए खुल चुका है और 26 मार्च, 2023 तक खुले रहेगा। हालांकि अमृत उद्यान 28 मार्च से 31 मार्च तक विशिष्ट श्रेणी के लोगों के लिए खुलेगा। विजिटर्स सुबह 10 बजे से शाम के 4 बजे तक यहां घूम सकते हैं। वहीं हर सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहेगा। साथ ही आठ मार्च को होली के मौके पर भी अमृत उद्यान बंद रहेगा। इस साल अमृत उद्यान में विजिटर्स कई अन्य आकर्षणों के साथ ही 12 अनूठी किस्मों के विशेष रूप से उगाए गए ट्यूलिप के फूल देख पाएंगे।

अगर आप भी अमृत उद्यान जाने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि अमृत उद्यान में एंट्री फीस मुफ्त है, लेकिन इसकी ऑनलाइन बुकिंग कराना जरूरी है। आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अमृत उद्यान की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।

End Of Feed