Fact Check: मुद्रा योजना के तहत 1 लाख का लोन दे रही सरकार, एग्रीमेंट चार्ज के लिए देने होंगे 1750 रुपये
PM Mudra Yojana: सोशल मीडिया पर पीएम मुद्रा योजना के नाम से एक लोन अप्रूवल लेटर की तस्वीर वायरल हो रही है। इस लेटर में दावा किया जा रहा है कि पीएम मुद्रा योजना के तहत 1750 रुपये के एग्रीमेंट चार्ज पर सरकार 1 लाख रुपये का लोन दे रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल लेटर में दावा किया जा रहा है कि सरकार 1 लाख रुपये का लोन दे रही है
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मुद्रा योजना के नाम का लेटर
- 1750 रुपये के एग्रीमेंट चार्ज पर 1 लाख के लोन का दावा
- PIB Fact Check की तहकीकात में सामने आया सच
Mudra Scheme: सोशल मीडिया पर एक लोन के अप्रूवल लेटर की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि ये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत दिए गए 1 लाख रुपये के लोन का अप्रूवल लेटर है। इस लेटर के मुताबिक प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1 लाख रुपये के लोन के लिए 1750 रुपये का लोन एग्रीमेंट चार्ज लिया जा रहा है। लेटर को गौर से देखने पर मालूम चल रहा है कि 36 महीने की अवधि के लिए सिर्फ 5 प्रतिशत की ब्याज दर पर ये पर्सनल लोन दिया गया है।
PIB Fact Check ने की लोन अप्रूवल लेटर की तहकीकात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लोन अप्रूवल लेटर को लेकर काफी कंफ्यूजन है। लिहाजा, सरकारी फैक्ट चेक एजेंसी PIB Fact Check ने इस लोन अप्रूवल लेटर की तह तक जाने का फैसला किया। PIB Fact Check की इन्वेस्टिगेशन में मालूम चला कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये लोन अप्रूवल लेटर पूरी तरह से फर्जी है। PIB Fact Check ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की ओर से ये लेटर जारी नहीं किया गया है।
क्या है मुद्रा योजना और इसका उद्देश्य
मुद्रा (Micro Units Development & Refinance Agency Ltd.) योजना का उद्देश्य गैर निगमित लघु व्यवसाय क्षेत्र (unincorporated small business sector) को अंतिम छोर पर स्थित विभिन्न संस्थाओं जैसे बैंकों या गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और अल्प वित्त संस्थाओं के माध्यम से फंड्स उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत 50 हजार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। मुद्रा योजना के तहत 50 हजार रुपये तक के लोन पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लगता है। इसके साथ 50 हजार रुपये तक के लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited