टैक्सपेयर्स के लिए App लॉन्च, आसानी से मिलेंगी TDS, टैक्स भुगतान, इनकम टैक्स रिफंड समेत कई जानकारियां

इनकम टैक्स विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए एक मोबाइल ऐप शुरू किया है। जिसके जरिए टैक्स कटौती, टीडीएस/टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड जैसे कई जानकारियां हासिल की जा सकती है।

Income Tax Mobile App

इनकम टैक्स विभाग ने लॉन्च किया टैक्सपेयर्स के लिए मोबाइल ऐप

नई दिल्ली: इनकम टैक्स विभाग ने एक ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। जिससे टैक्सपेयर्स की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। वे आसानी से टैक्स कटौती, टीडीएस/टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, टैक्स भुगतान, इनकम टैक्स रिफंड से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकेंगे। इस App के जरिए करदाता TDS समेत वार्षिक सूचना डिटेल ( AIS) मोबाइल पर देख सकेंगे। इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को कहा कि इससे टैक्सपेयर्स को स्रोत पर टैक्स कटौती/स्रोत पर टैक्स संग्रह (TDS/TCS), ब्याज, लाभांश और शेयर सौदों के बारे में विस्तार से सूचना प्राप्त होगी। साथ ही उन्हें उस पर अपनी राय देने का भी विकल्प मिलेगा।

ये App गूगल प्ले और ऐप स्टोर से कर सकते हैं डाउनलोड

करदाता मोबाइल ऐप के जरिये वार्षिक सूचना डिटेल (एआईएस)/करदाता सूचना ब्योरा (टीआईएस) में उपलब्ध जानकारी देख सकेंगे। करदाताओं के लिये एआईएस’ (एआईएस फॉर टैक्सपेयर) एक मोबाइल एप्लिकेशन है। इसे आयकर विभाग नि:शुल्क उपलब्ध कराता है और यह गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

App का ये है उद्देश्य

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा कि ऐप का उद्देश्य करदाता को एआईएस/टीआईएस के बारे में जानकारी प्रदान करना है। यह करदाता से संबंधित विभिन्न स्रोतों से एकत्रित जानकारी देता है।

टैक्सपेयर्स को होगा ये फायदा

करदाता एआईएस/टीआईएस में उपलब्ध टीडीएस/टीसीएस, ब्याज, लाभांश, शेयर लेनदेन, कर भुगतान, आयकर रिफंड, अन्य चीजों (जीएसटी आंकड़ा, विदेशी प्रेषण, आदि) से संबंधित जानकारी देखने के लिये मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं।
करदाता के पास ऐप में प्रदर्शित जानकारी पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प और सुविधा भी है। आयकर विभाग ने कहा कि यह अनुपालन को सुगम बनाने और करदाता को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के क्षेत्र में विभाग की एक और पहल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited