चुनावी मौसम क्या आप हैं तैयार? घर बैठे वोटर आईडी कार्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई!
मई 2024 में चुनावों का आयोजन होना है. क्या आप वोटर आईडी कार्ड बनवा चुके हैं? अगर नहीं, तो जानिए कैसे घर बैठे आप वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
घर बैठे इस तरह बनवाएं वोटर आईडी कार्ड
Body: Apply For Voter ID Card Online: फरवरी 2024 धीरे-धीरे अपने अंत की तरफ बढ़ रहा है. जहां एक तरफ फिलहाल लोगों के बीच वैलेंटाइन डे को लेकर खूब चर्चा हो रही है, वहीं 2024 में एक आयोजन ऐसा भी होना है जिसकी चर्चा आपको फिलहाल कम सुनाई दे रही होगी, लेकिन कुछ ही दिनों में यह विषय खूब तेजी पकड़ने वाला है. हम लोकसभा चुनावों की बात कर रहे हैं और अप्रैल या फिर मई 2024 में लोकसभा चुनावों का आयोजन होगा. ऐसे में क्या आप देश के जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए अपने वोटर आईडी कार्ड के साथ तैयार हैं? अगर नहीं, तो चिंता न करें अब आप घर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
ऐसे ऑनलाइन करें अप्लाई
वोटर आईडी कार्ड को EPIC यानी इलेक्टर्स फोटो आइडेंटिटी कार्ड के नाम से भी जाना जाता है और इसे भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी किया जाता है. ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड अप्लाई करने के लिए:
- सबसे पहले राष्ट्रीय वोटर सर्विस पोर्टल यानी NSVP की वेबसाइट पर जाएं
- इसके बाद नया वोटर आईडी कार्ड रजिस्टर करने के विकल्प पर क्लिक करें
- अब आपके सामने फॉर्म 6 खुलेगा और आपको इसमें अपनी जानकारी दर्ज करनी है
- फॉर्म 6 में अपनी जानकारी के साथ फोटो और संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड करें और फॉर्म सबमिट करें
- वोटर आईडी कार्ड 10 दिनों में तैयार हो जाता है और महीने भर में डाक से आप तक पहुंच जाएगा
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई करते हुए आपको इन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. जैसे:
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए
- आवेदक पर कोई भी कानूनी मामला दर्ज न हो
- केवल सरकारी वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करें
- वोटर आईडी कार्ड प्राप्त होने के बाद जांच लें कि आपकी जानकारी सही है
- जानकारी अगर सही न हो तो सुधार के लिए आवेदन करें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited