DGCA on Delayed Flights: लगभग 5 लाख पैसेंजर्स की फ्लाइट्स हुईं लेट, एयरलाइंस को खर्च करने पड़े करोड़ों रुपये
DGCA on Delayed Flights: जनवरी 2024 के दौरान शेड्यूल घरेलू एयरलाइंस को कुल 732 यात्री संबंधी शिकायतें मिलीं। जनवरी 2024 में प्रति 10,000 यात्रियों पर शिकायतों की संख्या विभिन्न कारणों से लगभग 0.56 थी। जनवरी में घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4.69 फीसदी अधिक रहा।



DGCA on Delayed Flights: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बीते दिनों मंथली ट्रैफिक डेटा जारी किया। इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। आंकड़े के अनुसार, इस साल जनवरी में फ्लाइट की देरी (दो घंटे से अधिक) की वजह से 4.82 लाख पैसेंजर प्रभावित गुए। इसकी वजह से एयरलाइंस को यात्रियों की सर्विस पर 3.69 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। वहीं, डीजीसीए के अनुसार जनवरी में घरेलू यात्री यातायात पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4.69 प्रतिशत बढ़कर 1.31 करोड़ हो गया। जनवरी 2023 में घरेलू यात्री यातायात 1.25 करोड़ दर्ज किया गया था।
बोर्डिंग रद्द की वजह से खर्च
आंकड़ों के अनुसार, फ्लाइट में देरी के अलावा पिछले महीने विभिन्न एयरलाइनों ने लगभग 1,374 यात्रियों की बोर्डिंग को रद्द कर दिया। इसकी वजह से वैकल्पिक फ्लाइट, रहने और खाने-पीने की व्यवस्थ में एयरलाइंस को 1.28 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े। इसके अलावा एयरलाइंस ने 68,362 पैसेंजर्स को रिफंड और री-बुकिंग की पेशकश के साथ-साथ 1.43 करोड़ रुपये भी वसूले, जिनकी उड़ानें महीने के दौरान रद्द कर दी गई थीं।
यात्रियों की शिकायतें
जनवरी 2024 के दौरान शेड्यूल घरेलू एयरलाइंस को कुल 732 यात्री संबंधी शिकायतें मिलीं। जनवरी 2024 में प्रति 10,000 यात्रियों पर शिकायतों की संख्या विभिन्न कारणों से लगभग 0.56 थी। डीजीसीए के आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 54.8 प्रतिशत शिकायतें फ्लाइट की समस्या से संबंधित थीं, जबकि 17.8 प्रतिशत रिफंड के संबंध में थीं। आंकड़ों से पता चलता है कि इसके अलावा, 10.4 प्रतिशत शिकायतें सामान से संबंधित मुद्दों और अन्य 4.7 प्रतिशत कर्मचारियों के व्यवहार के कारण दर्ज की गईं।
अकासा एयर का बेस्ट प्रदर्शन
अकासा एयर, जिसने अगस्त 2022 में ऑपरेशन शुरू किया था। इस एयरलाइन ने चार प्रमुख मेट्रो एयरपोर्ट - दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद से हाईएस्ट टाइम परफॉरमेंस किया। इसकी 71.8 फीसदी उड़ानें औसतन समय पर पहुंची और प्रस्थान कीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Ayushman Bharat Card: 70+ बुजुर्ग 5 लाख रुपये के मुफ्त इलाज के लिए कैसे पाएं आयुष्मान भारत वय वंदना कार्ड, जानें आवेदन का तरीका
नौकरी बदल रहे हैं? PF से जुड़ी इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान!
गांव की तरक्की अब डिजिटल ट्रैक पर: सरकार ने लॉन्च किया पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 2.0 पोर्टल
आधार से लिंक मोबाइल नंबर हो गया बंद? ऐसे करें नया नंबर अपडेट
EPFO Interest Rate FY25: EPFO का बड़ा ऐलान, FY25 के लिए प्रोविडेंट फंड पर 8.25% मिलेगा ब्याज ! वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी
नहीं रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; PM मोदी ने जताया दुख
Mumbai: लिफ्ट में कुत्ते ने काटा तो मालिक को हो गई 4 महीने की सजा, साथ भी जुर्माना भी लगा
मध्य प्रदेश के नीमच में गरजा बुलडोजर, 17 बीघा जमीन से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
हिंडनबर्ग केस: लोकपाल ने पूर्व सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच को दी क्लीन चिट, कहा-कोई ठोस सबूत नहीं
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के इस हरकत से नाराज हुए रविचंद्रन अश्विन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited