खबर आपके मतलब की! ट्रेन में ले गए ये सामान, तो घर की बजाय जेल में मनेगी दिवाली

Indian Railway News: दिवाली औऱ छठ के मौके पर यदि आप अपने परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ चीजों पर जरूर ध्यान दें। ट्रेन में सफर करने के दौरान विस्फोटक और खतरनाक सामान ले जाना बिल्कुल मना है।

ट्रेन में सफर के दौरान साथ ना रखें ये आइट्म्स, वरना जा सकते हैं जेल

Prohibited Items In Train: त्योहारी सीजन के मौसम में बस हो या ट्रेन (Train), हर जगह यात्रियों की भरमार है। दिवाली (Diwali) हो या छठ पूजा (Chhath Pooja), लोगों को टिकट के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच रेलवे (INdian Railway) ने भी यात्रियों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जिन्हें जानना आपके लिए जरूरी है वरना आप घर की जगह जेल पहुंच सकते हैं। इसलिए ट्रेन में सफर के दौरान सावधानी और सतर्कता तो जरूरी है ही, साथ में रेलवे के दिशा निर्देशों का पालन करना भी जरूरी है।
संबंधित खबरें

रेलवे के नियम

त्योहारों के इस सीजन में बड़ी संख्या में लोग ट्रेन में यात्रा करते हैं जिसके लिए रेलवे ने कुछ नियम जारी किए हैं। नियमों के मुताबिक सफर के दौरान विस्फोटक और ज्वलनशील पदार्थ ले जाना सख्त मना है। इसके अलावा आप किसी भी तरह के पटाखे साथ ले जाते हैं तो यह भी दंडनीय अपराध है। रेलवे के मुताबिक ऐसा करने से सहयात्रियों की जान भी मुश्किल में पड़ सकती है। इन नियमों का उल्लंघन करने पर आपको जुर्माना तो लग सकता है साथ में जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed