Atal Pension Yojana: मात्र 250 रुपये के निवेश में प्रतिमाह 5000 रुपये..जाने क्या है अटल पेंशन योजना, कैसे मिलेगा लाभ

Atal Pension Yojana (APY) Online Registration: अटल पेंशन योजना की शुरुआत 09 मई 2015 को की गई। इस योजना के तहत आप 18 से 40 से वर्ष के बीच मात्र 210 रुपये का निवेश कर 60 की उम्र के बाद प्रतिमाह 1000 से 5000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए पहले आपको निवेश करना होगा। निवेश की राशि आपके उम्र पर निर्भर करती है।

अटल पेंशन योजना क्या है, कैसे करें अप्लाई

मुख्य बातें
  • अटल पेंशन योजना बुढ़ापे में भी आपको आत्मनिर्भर बनाती है।
  • यह योजना 60 की उम्र के बाद मासिक पेंशन की गारंटी देती है।
  • 19 से 40 वर्ष के लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
Atal Pension Yojana (APY) Application Form Download: व्यक्ति को अक्सर अपने बुढ़ापे में आय की चिंता सताती है। खासकर उन लोगों को जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत होते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने साल 2015-2016 में अटल पेंशन योजना की शुरुआत की। यहां आप अपनी आय का कुछ हिस्सा निवेश कर अपना बुढ़ापा सुरक्षित कर सकते है। मूलरूप इस योजना की शुरुआत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब, वंचित श्रमिकों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत आप 18 से 40 से वर्ष के बीच मात्र 210 रुपये का निवेश कर 60 की उम्र के बाद प्रतिमाह 1000 से 5000 रुपये प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे पेंशन की राशि आपके निवेश पर निर्भर करती है यानी आप जितना पेंशन चाहते हैं आपको उसी के अनुसार निवेश करना होगा।
संबंधित खबरें
यदि आप इनकम टैक्स जमा करते हैं तो इस योजना के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। अटल पेंशन योजना के तहत केंद्र सरकार 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाती है ताकि बुढ़ापे में भी उन्हें किसी पर निर्भर ना रहना पड़े। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 तक करीब 4 करोड़ से अधिक लोगों ने अटल पेंशन योजना के तहत डाक खानों व बैंकों में अपना पंजीकरण करवाया है। इस योजना की खास बात यह है कि, यदि यहां आवेदन करने वालों की असामयिक मृत्यु हो जाती है, तो इसका लाभ पत्नी व परिवार को दिया जाएगा। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं क्या है अटल पेंशन योजना, कैसे करें अप्लाई और किसे मिलेगा लाभ।
संबंधित खबरें

क्या है अटल पेंशन योजना

केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए अटल पेंशन योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन की गारंटी देती है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को 1000 से 5000 रुपये का मासिक पेंशन दिया जाता है। हालांकि इसके लिए पहले आपको निवेश करना होगा। निवेश की राशि आपके उम्र पर निर्भर करती है। आप जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे, उतनी ही कम राशि जमा करनी होगी। उदाहरण के तौर पर यदि आप 1000 रुपये प्रतिमाह के स्कीम का चयन करते हैं और आप यह निवेश 18 साल की उम्र में शुरू करना चाहते हैं, तो आपको प्रतिमाह मात्र 42 रुपये जमा करना होगा। वहीं यदि आप 28 साल की उम्र में निवेश करते हैं, तो प्रतिमाह 97 रुपये देने होंगे।
संबंधित खबरें
End Of Feed