बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव

ATM Cash withdrawal rules: यह कदम खासकर उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगा, जो तकनीकी कारणों, जल्दबाजी या असावधानी के कारण पैसे नहीं ले पाते हैं। यह आरबीआई का ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

ATM New Rules

ATM New Rules: अगर आप एटीएम से पैसे निकालने में डरते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, देशभर के चुनिंदा एटीएम में कैश रिफंड की सुविधा फिर से शुरू की जा रही है। इस सुविधा के तहत, अगर ग्राहक निर्धारित समय के भीतर एटीएम से निकाले गए पैसे नहीं लेते हैं, तो मशीन उस पैसे को वापस खींच लेगी। यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों की सुरक्षा और धोखाधड़ी रोकने के उद्देश्य से उठाया है। शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा एटीएम (ATM) पर लागू की जाएगी और धीरे-धीरे इसे सभी एटीएम पर लागू किया जाएगा।

क्या है कैश रिफंड सुविधा?

ATM में कैश रिफंड सुविधा की मदद से यदि ग्राहक तय समय में अपना कैश नहीं लेते हैं तो यह पैसा मशीन में वापस चला जाता है। पहले इस सुविधा का दुरुपयोग किया जाता था, जिसके चलते इसे आरबीआई ने साल 2012 में इस सुविधा को बंद कर दिया था।

End Of Feed