Bank ATM: पैसे निकालने के अलावा, ये काम भी कर सकता है ATM, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
बैंक ATM का इस्तेमाल हम सभी ने कभी न कभी किया ही होगा। ATM में लगी मशीन का इस्तेमाल अधिकतर लोग कैश निकालने के लिए करते हैं और लोगों को लगता है कि ATM मशीन से सिर्फ कैश ही निकलता है और शेष बैलेंस का पता ही लगाया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक ATM मशीन का इस्तेमाल आप अन्य जरूरी कामों के लिए भी कर सकते हैं?
पैसे निकालने के अलावा, ये काम भी कर सकता है ATM, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
ATM Machine: पहले एक वक्त था जब लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक की पासबुक और चेक का इस्तेमाल करना पड़ता था। इसके बाद बैंकिंग में मौजूद टेक्नोलॉजी एडवांस हुई और ATM का इजात हुआ। बैंक ATM के आ जाने से अब कैश निकालना बेहद आसान है। लोग अपने डेबिट कार्ड की मदद से बहुत ही आसानी से ATM जाकर कैश निकाल लेते हैं। ज्यादातर लोग कैश निकालने के लिए अब ATM मशीन का इस्तेमाल ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ATM मशीन का इस्तेमाल अन्य जरूरी चीजों के लिए भी किया जा सकता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैश निकालने के साथ-साथ आप ATM मशीन से अन्य कौन से जरूरी काम भी कर सकते हैं।
मिनी स्टेटमेंट और चेकबुक
अगर आपको अपने अकाउंट से हुए पिछले 10 ट्रांजेक्शनों के बारे में पता करना है तो आप ATM की मदद से बेहद आसानी से मिनी स्टेटमेंट निकालकर ऐसा कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे मिनी स्टेटमेंट से आप अपने पिछले 10 ट्रांजेक्शन के बारे में ही पता कर सकते हैं। साथ ही आप ATM मशीन के जरिये बहुत आसानी से चेकबुक भी ऑर्डर कर सकते हैं।
पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं
अधिकतर तो नहीं लेकिन कुछ लोगों को बैंक ATM के इस फीचर की जानकारी जरूर होगी। आप अपने ATM से बेहद आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे भी भेज सकते हैं। इसके लिए आपको सामने वाले व्यक्ति का अकाउंट नंबर, IFSC कोड पता होना चाहिए और आपको अपने ATM कार्ड और पिन की जरूरत भी पड़ेगी। वहीं अगर आपके पास SBI का ATM कार्ड है तो आप अपने कार्ड से किसी दूसरे व्यक्ति के ATM कार्ड पर भी पैसे भेज सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ATM कार्ड और पिन के साथ-साथ दूसरे व्यक्ति के ATM कार्ड नंबर की जरूरत भी पड़ेगी।
क्रेडिट कार्ड बिल भर सकते हैं
आजकल लोग बैंक के ऐप, नेट बैंकिंग या थर्ड पार्टी ऐप्स के मदद से भी कुछ पलों में ही अपना क्रेडिट कार्ड बिल भर सकते हैं। लेकिन अगर आप पैसे निकालने के लिए अपने नजदीकी ATM जा रहे हैं तो आपको अपना फोन निकालने की जरूरत भी नहीं है और आप आसानी से ATM मशीन से ही अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं। यहां ध्यान रखना होगा कि फिलहाल केवल वीजा क्रेडिट कार्ड पर ही आपको यह सुविधा मिलती है। अन्य कार्ड कंपनियों के कार्ड्स पर आपको यह सुविधा नहीं मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब इस तकनीक से होगा नया सर्वेक्षण
Financial Tips: अभी-अभी शादी के बंधन में बंधे हैं? जान लें ये 7 मनी टिप्स, नहीं होगा पति-पत्नी में झगड़ा!
77 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को मिले डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, ये राज्य सबसे आगे
Navi Mumbai Airport: सिर्फ 17 मिनट में मुंबई से पहुंचेंगे नवी मुंबई एयरपोर्ट, नितिन गडकरी ने बताया कैसे
IRCTC: एक साथ बुक की थी वेटिंग टिकट, एक हुई कन्फर्म तो क्या बाकी लोग कर सकते हैं सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited