Bank ATM: पैसे निकालने के अलावा, ये काम भी कर सकता है ATM, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी

बैंक ATM का इस्तेमाल हम सभी ने कभी न कभी किया ही होगा। ATM में लगी मशीन का इस्तेमाल अधिकतर लोग कैश निकालने के लिए करते हैं और लोगों को लगता है कि ATM मशीन से सिर्फ कैश ही निकलता है और शेष बैलेंस का पता ही लगाया जा सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बैंक ATM मशीन का इस्तेमाल आप अन्य जरूरी कामों के लिए भी कर सकते हैं?

पैसे निकालने के अलावा, ये काम भी कर सकता है ATM, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी

ATM Machine: पहले एक वक्त था जब लोगों को पैसे निकालने के लिए बैंक की पासबुक और चेक का इस्तेमाल करना पड़ता था। इसके बाद बैंकिंग में मौजूद टेक्नोलॉजी एडवांस हुई और ATM का इजात हुआ। बैंक ATM के आ जाने से अब कैश निकालना बेहद आसान है। लोग अपने डेबिट कार्ड की मदद से बहुत ही आसानी से ATM जाकर कैश निकाल लेते हैं। ज्यादातर लोग कैश निकालने के लिए अब ATM मशीन का इस्तेमाल ही करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ATM मशीन का इस्तेमाल अन्य जरूरी चीजों के लिए भी किया जा सकता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैश निकालने के साथ-साथ आप ATM मशीन से अन्य कौन से जरूरी काम भी कर सकते हैं।

मिनी स्टेटमेंट और चेकबुक

अगर आपको अपने अकाउंट से हुए पिछले 10 ट्रांजेक्शनों के बारे में पता करना है तो आप ATM की मदद से बेहद आसानी से मिनी स्टेटमेंट निकालकर ऐसा कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे मिनी स्टेटमेंट से आप अपने पिछले 10 ट्रांजेक्शन के बारे में ही पता कर सकते हैं। साथ ही आप ATM मशीन के जरिये बहुत आसानी से चेकबुक भी ऑर्डर कर सकते हैं।

End Of Feed