टॉप 7 शहरों में लग्जरी घरों की औसत कीमत 24 फीसदी तक बढ़ी, हैदराबाद में सबसे ज्यादा

Average price of luxury homes: देश के शीर्ष सात शहरों में पिछले पांच साल में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक के आलीशान मकानों की औसत कीमत 24 प्रतिशत बढ़ी है।

Average price of luxury homes

टॉप 7 शहरों में लग्जरी घरों की औसत कीमत

Average price of luxury homes: देश के शीर्ष सात शहरों में पिछले पांच साल में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक के आलीशान मकानों की औसत कीमत 24 प्रतिशत बढ़ी है। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में महंगे आलीशान मकानों की औसत कीमत में सबसे ज्यादा 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। दूसरी ओर 40 लाख रुपये से कम कीमत वाले किफायती मकानों की औसत कीमत 15 प्रतिशत बढ़ी। सात शहरों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), हैदराबाद, एमएमआर, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं।

पांच वर्षों में औसत कीमत 18 प्रतिशत बढ़ी

मध्य और प्रीमियम आवास खंड (कीमत 40 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये के बीच) में पिछले पांच वर्षों में औसत कीमत 18 प्रतिशत बढ़ी। एनारॉक ने मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि 2018 में शीर्ष सात शहरों में ‘लक्जरी’ मकानों की औसत कीमत 12,400 रुपये प्रति वर्ग फुट थीं, जो अब बढ़कर 15,350 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई हैं। एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि बेहद मजबूत बिक्री और अच्छी आपूर्ति के चलते लक्जरी मकानों की कीमतों में सबसे महत्वपूर्ण वृद्धि हुई।

हैदराबाद में लक्जरी घरों की औसत कीमत में 42 प्रतिशत वृद्धि

इन शीर्ष सात शहरों में, हैदराबाद ने इस अवधि में लक्जरी घरों की औसत कीमत में 42 प्रतिशत की उच्चतम वृद्धि दर्ज की , जो 2018 में लगभग 7,450 रुपये प्रति वर्ग फुट से बढ़कर 2023 की पहली छमाही में लगभग 10,580 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई। बेंगलुरु और एमएमआर ने इस सेगमेंट में लगभग 27 प्रतिशत की दूसरी सबसे अधिक औसत कीमत वृद्धि दर्ज की।

बेंगलुरु का हाल

बेंगलुरु में, 2018 में लक्जरी घरों की औसत कीमत 10,210 रुपये प्रति वर्ग फुट थी और तब से बढ़कर 12,970 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गई है। एमएमआर में, 2018 में 1.5 करोड़ रुपये की श्रेणी में औसत कीमत 23,119 रुपये प्रति वर्ग फुट थी। जबकि वर्तमान में यह 29,260 रुपये प्रति वर्ग फुट है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited