Ayushman Bharat Yojana: परिवार में 5 सदस्य तो कितने लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड, सरकारी कर्मचारियों के पास क्या है ऑप्शन

Ayushman Bharat Yojana: 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के जरिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार के इस फैसले से लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को फायदा होगा और 6 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिक पारिवारिक रूप से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।

PMJAY के लिए आवेदन कैसे करें।

Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ा दिया है। सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तक के हेल्थ कवरेज की मंजूरी दी है। बीते दिन हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह फैसला लिया। बुजुर्गों को इस स्कीम के लिए अलग से कार्ड बनाकर दिया जाएगा। साथ ही सरकार ने कहा कि किसी भी आय वर्ग के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग इस स्कीम का लाभ ले सकेंगे।

बनेगा अलग हेल्थ कवरेज कार्ड

70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य देखभाल कवरेज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक अलग कार्ड मिलेगा। जो लोग पहले से ही इस स्कीम के तहत कवर हैं, उन्हें विशेष रूप से अपने परिवार के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉप-अप मिलेगा।

जो वरिष्ठ नागरिक अन्य पब्लिक हेल्थ इंश्योरेंस का पहले से ही लाभ ले रहे हैं वो या तो अपनी मौजूदा कवरेज को जारी रख सकते हैं या फिर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के विकल्प को चुन सकते हैं। इस योजना से चार करोड़ परिवार में रहने वाले छह करोड़ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा।

End Of Feed