Ayushman Bharat: आयुष्मान कार्डधारक सभी अस्पतालों नहीं करवा सकते इलाज, जानें क्या है नियम?
Ayushman Bharat Yojana: पीएम जन आरोग्य योजना (PM Jan Arogya Yojana) के तहत आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat card) की शुरुआत थी। इस स्कीम के तहत 5 लाख तक का फ्री इलाज होता है।
आयुष्मान भारत कार्ड
Ayushman Bharat Yojana: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय पात्र भारतीय नागरिकों को फ्री स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए पीएम जन आरोग्य योजना (PM Jan Arogya Yojana) के तहत साल 2018 में आयुष्मान भारत कार्ड (Ayushman Bharat card) की शुरुआत थी। यह देश के लाखों लोगों को इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सरकार द्वारा की गई इस पहल से कार्डधारकों को मुफ्त इलाज और सरकारी फंड से 5 लाख तक का कवरेज मिलता है। लेकिन इस कार्ड के जरिए आप हर अस्पताल में जाकर अपना इलाज नहीं करवा सकते है। नीचे जानिए क्यों?
आयुष्मान कार्ड धारक हर अस्पताल में नहीं करवा सकते इलाज
आयुष्मान कार्ड धारक सिर्फ उन्हीं अस्पतालों में जाकर इलाज करवा सकता है। जो अस्पताल इस योजना के तहत लिस्टेड है। इस स्कीम के तहत जारी सूची में जिस अस्पताल का नाम नहीं है। उसमें आप इलाज नहीं करवा सकते हैं। किन-किन अस्पतालों में इलाज करवा सकते हैं। उसके बारे में जानने के लिए संबंधित पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन लिस्ट देख सकते हैं। आप आपने पास के अस्पताल में भी जाकर आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले अस्पतालों की लिस्ट देख सकते हैं।
आयुष्मान भारत कार्ड से सभी बीमारियों का नहीं होगा इलाज
आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी बीमारियों का भी इलाज नहीं करवा सकते। आयुष्मान भारत स्कीम के तहत पहले कुल 1760 बीमारियों का इलाज होता था। अब इसमें से 196 बीमारियों को लिस्ट से हटा दिया गया है। आयुष्मान भारत कार्ड के तहत मलेरिया, मोतियाबिंद जैसी बीमारियों का इलाज नहीं होगा। कौन-कौन सी बीमारियों का इलाज नहीं होगा,किसका होगा इसकी लिस्ट आयुष्मान भारत कार्ड से जुड़े पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।
ऐसे मिलेगा आयुष्मान भारत कार्ड
आयुष्मान भारत कार्ड 2024 का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से इस कार्ड के लिए आवेदन करना होगा। आपके आवेदन के अनुमोदन के बाद आप अपना आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और अस्पताल में फ्री इलाज शुरू करने के लिए रसीद प्राप्त कर सकते हैं। ESW कैटेगरी, निम्न आय वर्ग और बिना स्थायी निवास वाले लोग इस स्कीम के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। इस योजना के लिए आवेदन करते समय और आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त करते समय उम्मीदवारों के पास जरुरी दस्तावेज होना जरूरी है। आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड और राशन कार्ड हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited