PMJAY: जानें क्या है आयुष्मान भारत योजना? इस तरह करें अप्लाई, इन लोगों के लिए मुफ्त है इलाज

Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) Card Registration Online:आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, गरीब और समाज के निचले तबके तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 में हुई थी। हालांकि जागरूकता की कमी के कारण आज भी कई गरीब परिवार इससे वंचित हैं।

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना

क्या है आयुष्मान भारत योजना? कैसें करें अप्लाई

मुख्य बातें
  • आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
  • इस योजना के अंतर्गत 15 हजार सरकारी व निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है।
  • लाभार्थियों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर प्रदान किया जाता है।

Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) Card Registration Online: बीमारी जहां परेशानी लेकर आती है, वहीं इलाज में होने वाले खर्च की चिंता भी सताने लगती है। ऐसे में इलाज हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है। खासकर ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढ़ांचा बदहाल है। सरकारी अस्पतालों में बेड है तो डॉक्टर नहीं और डॉक्टर है तो बेड नहीं। यही कारण है कि सरकारी अस्पतालों में ठीक से इलाज नहीं हो पाता और निजी अस्पताल आम आदमी के पहुंच से (Ayushman Bharat Yojana Registration) बाहर हैं। ऐसे में केंद्र सरकार आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, गरीब व ग्रामीणों के इलाज के लिए एक खास योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत आप अपना इलाज मुफ्त करवा सकेंगे। इसके लिए सरकार आपका स्वास्थ्य बीमा करती है, इस योजना का नाम है आयुषमान भारत योजना। पीएमजे के तहत लाभार्थियों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर प्रदान किया जाता है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देशभर के 15 हजार सरकारी व निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है, इसमें करीब साढ़े सात लाख निजी अस्पताल शामिल हैं। इस योजना से 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना मुहैया करवाया जा (Ayushman Bharat Yojana Card) रहा है। योजना का 60 फीसदी खर्च केंद्र सरकार उठा रही है, जबकि 40 फीसदी खर्चा राज्य सरकारों को उठाने का निर्देश दिया गया है। बता दें इस योजना का लाभ उठाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित किया है। ऐसे में यदि आप भी इस योजना से वंचित हैं, तो pmjay.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यहां आप पंजीकरण के लिए पात्रता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Ayushman Bharat Yojana, क्या है आयुषमान भारत योजनाबता दें आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, गरीब और समाज के निचले तबके तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार देश की एक बड़ी आबादी को स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाना चाहती है। इस योजना के तहत 10.74 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का कवर दिया जा रहा है। इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 में हुई थी। हालांकि जागरूकता की कमी के कारण आज भी कई गरीब परिवार इससे वंचित हैं। यहां जानें प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लिए पात्रता।

Ayushman Bharat Yojana Eligibility, आयुष्मान भारत योजना के नियम व शर्तें
  • साल 2011 में की गई जनगणना के अनुसार सामाजिक, आर्थिक व जातिगत रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों का नाम पहले से इस सूची में दर्ज है।
  • इसके अलावा भूमिहीन व्यक्ति, दिहाड़ी मजदूर, निराश्रित आदिवासी इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
  • बीपीएल की श्रेणी में आने वाले लोग भी यहां अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना लिस्ट 2022 कैस देखें
  1. लाभार्थियों में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले pmjay.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर, Am I Eligible Card लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना मोबाइल नंबर व कैप्चा एंटर करें, ओटीपी आपको मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा।
  4. अब आप यहां अपना नाम, राज्य, राशन कार्ड नंबर या फोन नंबर दर्ज करें।
  5. यदि आप इस स्कीम के लिए योग्य होंगे, तो आपका नाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इसके अलावा आप आयुष्मान भारत के टोलफ्री हेल्पलाइन नंबर 14555 या 18000111565 पर कॉल कर अपनी योग्यता का पता लगा सकते हैं।

Ayushman Bharat Yojana Card Download, आयुष्मान कार्ड कैसे और कहां बनवाएं
  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर Registered Yourself वाले लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना पंजीकरण करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके पास एसएमएस के माध्यम से आ जाएगा।
  4. इसेक बाद आवेदन फॉर्म पूरा भरें, मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
  5. इसके बाद संबंधित अधिकारी आपके दस्तावेजों की जांच करेगा और आपकी पात्रता चेक की जाएगी।
  6. यदि आप इसके पात्र होते हैं, तो 10 से 15 दिनों के भीतर आपको कार्ड मुहैया करवा दिया जाएगा।
इसके अलावा आप पास के जन सेवा केंद्र पर जाकर भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं और आयुष्मान भारत योजना का कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited