PMJAY: जानें क्या है आयुष्मान भारत योजना? इस तरह करें अप्लाई, इन लोगों के लिए मुफ्त है इलाज

Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) Card Registration Online:आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, गरीब और समाज के निचले तबके तक बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाना है। इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 में हुई थी। हालांकि जागरूकता की कमी के कारण आज भी कई गरीब परिवार इससे वंचित हैं।

क्या है आयुष्मान भारत योजना? कैसें करें अप्लाई

मुख्य बातें
  • आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है।
  • इस योजना के अंतर्गत 15 हजार सरकारी व निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है।
  • लाभार्थियों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर प्रदान किया जाता है।

Ayushman Bharat Yojana (PMJAY) Card Registration Online: बीमारी जहां परेशानी लेकर आती है, वहीं इलाज में होने वाले खर्च की चिंता भी सताने लगती है। ऐसे में इलाज हर किसी के लिए चुनौतीपूर्ण हो जाता है। खासकर ग्रामीण इलाकों में बुनियादी ढ़ांचा बदहाल है। सरकारी अस्पतालों में बेड है तो डॉक्टर नहीं और डॉक्टर है तो बेड नहीं। यही कारण है कि सरकारी अस्पतालों में ठीक से इलाज नहीं हो पाता और निजी अस्पताल आम आदमी के पहुंच से (Ayushman Bharat Yojana Registration) बाहर हैं। ऐसे में केंद्र सरकार आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, गरीब व ग्रामीणों के इलाज के लिए एक खास योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत आप अपना इलाज मुफ्त करवा सकेंगे। इसके लिए सरकार आपका स्वास्थ्य बीमा करती है, इस योजना का नाम है आयुषमान भारत योजना। पीएमजे के तहत लाभार्थियों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर प्रदान किया जाता है।

संबंधित खबरें

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देशभर के 15 हजार सरकारी व निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है, इसमें करीब साढ़े सात लाख निजी अस्पताल शामिल हैं। इस योजना से 10 करोड़ 74 लाख गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना मुहैया करवाया जा (Ayushman Bharat Yojana Card) रहा है। योजना का 60 फीसदी खर्च केंद्र सरकार उठा रही है, जबकि 40 फीसदी खर्चा राज्य सरकारों को उठाने का निर्देश दिया गया है। बता दें इस योजना का लाभ उठाने के लिए केंद्र सरकार ने कुछ पात्रता निर्धारित किया है। ऐसे में यदि आप भी इस योजना से वंचित हैं, तो pmjay.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। यहां आप पंजीकरण के लिए पात्रता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed