Bandhan Bank: सीनियर सिटीजन के लिए बंधन बैंक ने शुरू की नई FD स्कीम, निवेश पर मिलेगा 8 फीसदी से अधिक का बंपर ब्याज

Bandhan Bank INSPIRE Programme: स्कीम का नाम इंस्पायर (INSPIRE)है और इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही डिजाइन किया गया है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन को बैंक 8.35 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा बैंक कई छूट भी ऑफर कर रहा है।

बैंक एफडी,

बैंक एफडी,

Bandhan Bank INSPIRE Programme: सीनियर सिटीजन के लिए बंधन बैंक ने मंगलवार को 'इंस्पायर' नाम से एक स्कीम की शुरुआत की है। स्कीम का नाम इंस्पायर (INSPIRE)है और इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही डिजाइन किया गया है। इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने वाले सीनियर सिटीजन को बैंक 8.35 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है। वरिष्ठ नागरिक 500 दिनों की अवधि की एफडी में निवेश कर 8.35 फीसदी की दर से ब्याज हासिल कर सकते हैं।

टैक्स सेवर एफडी

बैंक के अनुसार, टैक्स सेवर एफडी के लिए वरिष्ठ नागरिक 7.5 फीसदी की दर से प्रति वर्ष ब्याज का लाभ उठा सकते हैं। बैंक ने कहा कि इंस्पायर बैंक के वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को प्राथमिकता वाली बैंकिंग सर्विस और डोरस्टेप बैंकिंग सुविधाएं पहले से ही मुहैया करा रहा है।

हेल्थ प्रोडक्ट्स की खरीद पर विशेष छूट

बंधन बैंक ने कहा कि इंस्पायर स्कीम के जरिए दैनिक सर्विस और हेल्थ प्रोडक्ट्स की खरीद पर विशेष छूट यानी लाइफ केयर बेनिफिट्स प्रदान करता है। पार्टनर हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर के जरिए डॉक्टर परामर्श, हेल्थ चेकअप और डेंटल केयर पर रियायतें भी प्रदान की जाती हैं। बैंक वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों के बैंकिंग अनुभव को आसान बनाने के लिए फोन बैंकिंग अधिकारी तक सीधी पहुंच जैसी अतिरिक्त सुविधाएं शामिल करने की भी योजना बना रहा है।

फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट

बंधन बैंक के ब्रॉन्च बैंकिंग प्रमुख सुजॉय रॉय ने कहा कि बंधन बैंक में हम हर उम्र में फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट के महत्व और आवश्यकता को पहचानते हैं। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बंधन बैंक सावधानीपूर्वक लाभों का यह व्यापक बुके लेकर आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited