Bank Account Close Application: ये है बैंक खाता बंद कराने का प्रोसेस, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

How to Close a Bank Account: अगर आप अपना बैंक खाता बंद कराना चाहते हैं तो आपको बैंक की उस शाखा (home branch) पर जाना होगा, जहां पर आपका account खुला हुआ है। वहां के Bank Manager को अकाउंट बंद करने का लिखित या प्रिंटेड लेटर देना पड़ता है।

How to Close a Bank Account: देश में आप किसी भी बैंक के कितने भी खाते रख सकते हैं। हर बैंक खाते में न्यूनतम राशि का होना अनिवार्य है। यदि आपके पास एक से अधिक बैंक खाते हैं और आप एक बैंक अकाउंट को बंद कराना चाहते हैं तो आज हम आपको खाता बंद करने की आसान विधि के बारे में बताने जा रहे हैं। इस बात का ध्यान रखें कि बैंक खाता बंद बैंक की उस शाखा (home branch) से ही बंद होगा, जहां पर आपका Savings Account खुला हुआ है। यहां जाकर आपको लिखित में प्रार्थना पत्र देना होता है जिसमें आप बताते हैं कि किस कारण से आप खाता बंद कर रहे हैं।

बैंक खाता बंद कराने के लिए आपको अपनी बैंक की शाखा पर जाना होगा, और वहां आपको अकाउंट D-linking वाला फॉर्म भरकर सर्विस मैनेजर को देना होगा। D-linking फॉर्म में आपको अकाउंट क्यों बंद करना है इस बात के जानकारी देनी होगी। फॉर्म भरते समय आपको अपने किसी दूसरे बैंक खाते की पूरी डिटेल्स देनी होती है जिसमें आप अपने बंद करने वाले खाते की बची हुई रकम को लेना चाहते हैं।

Bank Account Closure Fees

14 दिन से लेकर 1 साल तक पुराने बैंक अकाउंट को बंद कराने के लिए आपको एक निश्चित क्लोजर शुल्क देना होता है हालांकि 1 साल से पुराने खाते को बंद करने के लिए आपको कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं होती है।

End Of Feed