होन लोन लेने जा रहे हैं तो इन चार्ज के बारे में जान लीजिए, वरना पड़ जाएगा बहुत महंगा

आज के समय में हर बैंक होम लोन दे रहे हैं और ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर भी पेश कर रहे हैं। इसलिए होम लोन लेने से पहले आपको इसपर लगने वाले तमाम तरह के चार्ज के बारे में पता कर लीजिए। बैंक कई तरह के चार्ज लोन पर लगाते हैं।

Home Loan, Home Loan Charges, Loan, होम लोन,
अगर आप घर लने जा रहे और इसके लिए लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातें जानना आपके लिए जरूरी हैं। आज के समय में हर बैंक होम लोन दे रहे हैं और ग्राहकों को लुभाने के लिए आकर्षक ऑफर भी पेश कर रहे हैं। इसलिए होम लोन लेने से पहले आपको इसपर लगने वाले तमाम तरह के चार्ज के बारे में पता कर लीजिए। इस तरह आप अनुमान लगा पाएंगे कि किस बैंक का होम लोन आपके लिए सस्ता पड़ रहा है। आइए जान लेते हैं होम लोन पर लगने वाले चार्जेस के बारे में...

एप्लिकेशन फीस

बैंक यह फीस होम लोन एप्लिकेशन की प्रोसेसिंग के लिए लेता है। अगर आप लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो आपको ये फीस देनी होगी। आपको लोन मिलता है या नहीं, इसका उसे कोई भी लेना-देना नहीं होता है। मान लीजिए कि किसी बैंक में आपने होम लोन के लिए आवेदन दिया और फिर बाद में आपका इरादा बदल गया। ऐसी स्थिति में आपकी एप्लिकेशन फीस की राशि बर्बाद हो जाएगी।

लीगल फी

बैंक या वित्तयी संस्थान आमतौर पर प्रॉपर्टी पर कानूनी स्थिति की जांच के लिए बाहरी वकीलों को नियुक्त करते हैं। वकील इस काम के लिए जो फीस लेते हैं, बैंक या वित्तीय संस्थान उसे ग्राहकों से ही वसूलते हैं। लेकिन अगर प्रॉपर्टी को संस्थान ने पहले ही कानूनी रूप से मंजूरी दे दी है, तो फिर लीगल चार्ज नहीं लगता है। इसलिए प्रपॉर्टी खरीदने से पहले इस बात की जांच कर लें कि उसे लीगल मंजूरी मिली है या नहीं।
End Of Feed