Bank Charges: फ्री समझ कर धड़ल्ले से बैंक की इन सर्विस का यूज करते हैं लोग, जानें कैसे कटती है आपकी जेब

Bank Charges: देश में काम करने वाले सभी बैंक अपने ग्राहकों को कुछ फ्री सेवाएं देते हैं। लेकिन बैंकों की कुछ सेवाएं ऐसी भी हैं, जिनके लिए ग्राहकों को फीस देनी ही होती है।

Bank Charges: फ्री समझ कर धड़ल्ले से बैंक की इन सर्विस का यूज करते हैं लोग

मुख्य बातें
  • बैंकों की सभी सेवाएं नहीं होती फ्री
  • ग्राहकों को कुछ जरूरी सेवाओं के लिए चुकाने पड़ते हैं पैसे
  • कई सेवाओं पर फीस के साथ वसूला जाता है जीएसटी

Bank Charges: बैंक में आपके खून-पसीने की कमाई सिर्फ सुरक्षित ही नहीं रहती बल्कि उस पर ब्याज के रूप में रिटर्न भी मिलता है। इसके अलावा, आपका बैंक ही आपके कई अन्य जरूरी कामों को पूरा करने में मदद करता है। वैसे तो बैंक की कई सर्विसेज फ्री होती हैं। लेकिन बैंक से जुड़े ऐसे भी कई काम हैं, जिनके लिए आपको हर हाल में अपनी जेब ढीली करनी ही पड़ती है। आज हम यहां आपको बैंक की उन सेवाओं के बारे में बताएंगे, जो फ्री नहीं हैं और उसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

कैश ट्रांजैक्शन

देश के सभी बैंक अपने ग्राहकों को कैश ट्रांजैक्शन की सुविधाएं मुहैया कराते हैं। बैंकों में आमतौर पर कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा पूरी तरह से फ्री होती है लेकिन एक लिमिट के बाद होने वाले ट्रांजैक्शन पर आपको पैसे चुकाने होते हैं। सरकारी बैंकों में लिमिट के बाद कैश टांजैक्शन पर 20 रुपये से 100 रुपये तक का चार्ज देना होता है।

IMPS

मौजूदा समय में आप किसी भी बैंक खाते में चुटकियों में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। IMPS यानी Immediate Payment Service की मदद से आप देश के किसी भी बैंक खाते में कुछ सेकेंड्स में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन इस सेवा के लिए आपको 1 रुपये से लेकर 25 रुपये तक का चार्ज देना होता है।

End Of Feed