FD Rates: SBI, PNB से लेकर ICICI तक, कौन दे रहा है FD पर जोरदार ब्याज
ऐसे कई बैंक हैं जो निवेश की अवधि के आधार पर 3 से 7 प्रतिशत के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज प्रदान करते हैं। वहीं, दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत का ब्याज निवेश पर मिलता है। भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने पर सामान्य ग्राहक को 3 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।
fd, SBI, PNB, ICICI Bank, Fixed Deposits, फिक्स्ड डिपॉजिट,
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), जिसे टर्म डिपॉजिट के रूप में भी जाना जाता है। यह एक लोकप्रिय निवेश विकल्प है। इसे कम जोखिम वाला निवेश माना जाता है जो जमाकर्ताओं को एक निश्चित अवधि के निवेश पर ब्याज प्रदान करता है। ऐसे कई बैंक हैं जो निवेश की अवधि के आधार पर 3 से 7 प्रतिशत के बीच फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज प्रदान करते हैं। वहीं, दूसरी ओर वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत का ब्याज निवेश पर मिलता है।
SBI FD Rates
SBI FD Rates: भारतीय स्टेट बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) कराने पर सामान्य ग्राहक को 3 प्रतिशत से 6.10 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज पर अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट (BPS) का लाभ मिलेगा। एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 6.80 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अतिरिक्त, दो साल से तीन साल से कम की अवधि की FD पर बैंक 7 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।
ICICI Bank FD Rates
ICICI Bank FD Rates: 10 अक्टूबर 2023 तक यह बैंक अपनी एफडी स्कीम पर 3 प्रतिशत से 7 प्रतिशत के बीच ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 0.5 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इस वजह से 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों तक की विभिन्न अवधियों में बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 प्रतिशत से 7.50 प्रतिशत तक के बीच ब्याज दे रहा है। खासतौर पर एक वर्ष में परिपक्व होने वाली FD पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 6.70 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
PNB FD Rates
PNB FD Rates: 10 अक्टूबर, 2023 तक, पंजाब नेशनल बैंक 3.50 प्रतिशत से 7.30 प्रतिशत तक का ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफऱ कर रहा है। विशेष रूप से, एक वर्ष में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक सामान्य निवेशकों को 6.75 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। जबकि वरिष्ठ नागरिकों को एक साल की एफडी स्कीम पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
EPS: देश में कहीं भी पाएं पेंशन के पैसे, सफल हुआ CPPS का परिक्षण, जानें इससे किसे होगा फायदा
FD Interest Rate: दो बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की FD पर कहां कितन मिलेगा रिटर्न
Vidyalakshmi: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का एजुकेशन लोन, किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ
Indian Railway: रेलवे ने चलाई 7000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, अभी तक 1.2 करोड़ यात्री उठा चुके हैं फायदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited