Bank Holidays: हर हफ्ते सिर्फ 5 दिन ही खुलेंगे बैंक, अब हर शनिवार को छुट्टी की मिल सकती है मंजूरी

Bank Holidays: भारत में जल्द ही सभी बैंकों के लिए हर हफ्ते दो दिन की छुट्टियों की घोषणा हो सकती है। जिसके बाद देश के सभी बैंक हर हफ्ते शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। अभी भारत के सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

अभी हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं बैंक

मुख्य बातें
  • हर हफ्ते दो दिन बंद रहेंगे देश के सभी बैंक
  • महीने के सभी शनिवार को रहेगी बैंकों की छुट्टी
  • अभी दूसरे और चौथे शनिवार को ही बंद रहते हैं बैंक
Bank Holidays: देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। देशभर के सभी बैंकों में अब हर हफ्ते 2 दिन की छुट्टियों का सिस्टम शुरू हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देश के सभी बैंक अब हर हफ्ते शनिवार को बंद रहेंगे। फिलहाल, बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइटेड फोरस ऑफ बैंक एम्प्लॉइज और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन यानी IBA, बैंकों में हर हफ्ते दो दिन की छुट्टी को लेकर सहमत हो गया है।
सरकार को करनी होगी घोषणा
ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव एस. नागराजन ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 के तहत, सरकार को बैंकों के लिए प्रत्येक शनिवार को छुट्टी की घोषणा करनी होगी। उन्होंने बताया कि ये समझौता कुछ समय के लिए ही हुआ था, लिहाजा ये वेतन नेगोशिएशन के अधीन नहीं था।
RBI को भी एक्सेप्ट करना होगा दो दिन की छुट्टी का प्रपोजल
रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे मामले पर सरकार का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी इस सिस्टम को एक्सेप्ट करना होगा क्योंकि आरबीआई ज्यादातर इंटरबैंक एक्टिविटीज का टाइम तय करता है। बताते चलें कि देश के सभी सरकारी बैंकों की मालिक केंद्र सरकार होती है।
End Of Feed