Bank Holidays in March 2023: मार्च महीने में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Bank Holidays in March 2023: भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार यानी 11 और 25 मार्च और चार रविवार, जो 5,12,19 और 26 मार्च को पड़ रह हैं, उस दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में सभी क्षेत्रीय अवकाशों पर भी बैंक बंद रहेंगे।
Bank Holidays in March 2023
Bank Holidays in March 2023: साल के तीसरे महीने मार्च (March) में में कुल 12 दिन बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे और इनमें वीकेंड भी शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक की हॉलिडे लिस्ट (Holidays List) के मुताबिक सभी बैंक दूसरे और चौथे शनिवार यानी 11 और 25 मार्च और चार रविवार, जो 5,12,19 और 26 मार्च को पड़ रह हैं, उस दिन बंद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में सभी क्षेत्रीय अवकाशों पर भी बैंक बंद रहेंगे। ये क्षेत्रीय अवकाश संबंधित राज्य सरकारों द्वारा तय किए जाते हैं और ये जानकारी आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित नहीं की जाती है।
लोगों से अनुरोध है कि किसी भी असुविधा से बचने के लिए मार्च में बैंक अवकाश की लिस्ट जरूर देखें। हालांकि, लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ऑनलाइन लेनदेन, एटीएम, नकद जमा और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं चालू रहेंगी।
मार्च 2023 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट (List of Bank Holidays in March 2023)
3 मार्च : चापचर कुट
5 मार्च : रविवार
7 मार्च : होली/होली (दूसरा दिन)/होलिका दहन/धुलंडी/डोल जात्रा
8 मार्च : धुलेटी/डोलजात्रा/होली/याओसंग दूसरा दिन
9 मार्च : होली
11 मार्च : महीने का दूसरा शनिवार
12 मार्च : रविवार
19 मार्च : रविवार
22 मार्च : गुड़ी पड़वा/उगादि त्यौहार/बिहार दिवस/साजिबु नोंगमापनबा (चेराओबा)/तेलुगु नववर्ष दिवस/पहला नवरात्र
25 मार्च : महीने का चौथा शनिवार
26 मार्च : रविवार
30 मार्च : श्रीराम नवमी
ध्यान दें कि कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां होती हैं। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा राज्य सरकारें बैंक छुट्टियों को नामित करती हैं, जो संबंधित राज्यों में बैंकों द्वारा मनाई जाती हैं। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं काम करती रहेंगी, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए बैंक छुट्टियों के बारे में पहले से जान लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited