Bank Holidays In November: नवबंर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखिए पूरी लिस्ट

List Of Bank Holidays In November: नवंबर महीने में बैंकों में 10 दिन छुट्टियां रहेंगी। चूंकि इन छुट्टियों में ज्यादातर त्योहार क्षेत्रीय हैं, इसलिए देश में अधिकांश बैंक इन विशेष दिनों में खुले रहेंगे। वहीं जिन राज्यों में ये त्योहार मनाए जाते हैं, वहां केवल बैंक एक साथ बंद रहेंगे।

नवबंर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक।

मुख्य बातें
  1. नवंबर में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
  2. नवंबर की छुट्टियों में ज्यादातर त्योहार क्षेत्रीय
  3. अक्टूबर में 21 दिन बंद रहे थे बैंक

List Of Bank Holidays In November: अक्टूबर (October) महीने का आज आखिरी दिन है और कल से नवंबर (November) महीना शुरू होने जा रहा है। नवंबर महीने में बैंकों (Banks) में 10 दिन छुट्टियां रहेंगी। चूंकि इन छुट्टियों में ज्यादातर त्योहार क्षेत्रीय हैं, इसलिए देश में अधिकांश बैंक इन विशेष दिनों में खुले रहेंगे। वहीं जिन राज्यों में ये त्योहार मनाए जाते हैं, वहां केवल बैंक एक साथ बंद रहेंगे। हालांकि अक्टूबर के मुकाबले नवंबर महीने में काफी कम छुट्टियां हैं। बता दें कि अक्टूबर महीने में नवरात्रि, दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली समेत 21 दिनों के लिए बैंक बंद थे।

नवंबर में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट:-

1 नवंबर : कन्नड़ राज्योत्सव के अवसर पर बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे। वहीं इंफाल में बैंक कुट उत्सव के लिए बंद रहेंगे।

End of Article
दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें

Follow Us:
End Of Feed