Bank Locker Charges: बैंक लॉकर की बदल गई फीस, अब खुलवाने के लिए देने होंगे इतने पैसे

बैंकों में पैसों के साथ-साथ आप अपनी कीमती ज्वेलरी और जरूरी कागजात भी सुरक्षित रखवा सकते हैं। इसके लिए बैंकों द्वारा लॉकर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। हाल ही में बैंकों के लॉकर की फीस और सुरक्षा संबंधित नियमों में जरूरी बदलाव किये गए हैं। यह बदलाव SBI, ICICI और PNB समेत देश के अधिकतर टॉप बैंकों पर लागू होंगे।

Bank Locker Charges

बैंक लॉकर की बदल गई फीस, अब खुलवाने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Bank Locker Fees: मेहनत से कमाए हुए पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों द्वारा अकाउंट खुलवाने की सुविधा प्रदान की जाती है। भारत में अब अधिकतर लोगों के पास बैंक अकाउंट मौजूद हैं, जहां वो अपने पैसों को जमा करवाते हैं। पैसों के साथ-साथ आप बैंक में अपनी कीमती ज्वेलरी, जरूरी कागजात आदि भी जमा करवा सकते हैं। इसके लिए बैंक आपको लॉकर (Bank Lockers) की सुविधा प्रदान करता है। जहां अधिकतर लोगों के पास बैंक अकाउंट मौजूद हैं, वहीं बैंक के लॉकर की सुविधा उठाने वाले लोगों की संख्या अभी भी सीमित है। हाल ही में बैंकों के लॉकर की फीस (Bank Locker Charges) और सुरक्षा संबंधित नियमों में जरूरी बदलाव किये गए हैं। यह बदलाव भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), ICICI बैंक समेत देश के टॉप बैंकों पर लागू होंगे।

ऐसे तय होती है लॉकर की फीस

इससे पहले कि आपको देश के टॉप बैंकों द्वारा लॉकर (Lockers Bank) के लिए वसूली जाने वाली नई फीस के बारे में बताएं, हम यहां आपको बता रहे हैं कि बैंकों के लॉकर की फीस कैसे तय होती है। विभिन्न बैंकों द्वारा लॉकर सुविधा के लिए वसूला जाने वाला चार्ज अलग-अलग होता है। इतना ही नहीं, एक लॉकर (Bank Lockers Services) की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि लॉकर का साइज क्या है और वह किस क्षेत्र, ग्रामीण या शहरी, की शाखा में मौजूद है।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी ने अक्टूबर में तोड़ दिया रिकॉर्ड, बेच दीं इतनी कारें, जानें कौन सी कार कितनी बिकी

अब देनी होगी इतनी फीस

यहां आपको देश के टॉप बैंकों की नई लॉकर फीस के बारे में बताया जा रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक लॉकर (PNB Locker Fees): अगर पंजाब नेशनल बैंक की ग्रामीण इलाके की शाखा में छोटा लॉकर लेते हैं तो इसके लिए आपको 1250 रुपये की फीस देनी होगी। वहीं अगर मेट्रो सिटी में लॉकर लेते हैं तो छोटे लॉकर के लिए 2000 रुपये और बड़े लॉकर के लिए 5000-10,000 रुपये की फीस देनी पड़ सकती है।

SBI बैंक लॉकर (SBI Locker Fees): ग्रामीण क्षेत्र की शाखा में छोटा लॉकर लेते हैं तो 1500 रुपये तक की फीस देनी होगी। वहीं मेट्रो सिटी में मौजूद शाखा में बड़ा लॉकर लेने के लिए 12000 रुपये तक की फीस देनी पड़ सकती है।

HDFC बैंक लॉकर (HDFC Locker Charges): HDFC बैंक की ग्रामीण शाखा में लॉकर लेते हैं तो इसके लिए 500-3000 रुपये तक की फीस देनी पड़ सकती है। सामान्य शहरों में 1500-7000 रुपये की फीस और मेट्रो शहरों में 1350 रुपए से 10,000 रुपये तक की फीस देनी पड़ सकती है।

ICICI बैंक लॉकर (ICICI Locker Charges): ICICI की ग्रामीण शाखा में लॉकर लेने के लिए शुरुआती फीस 1200 रुपये है जबकि शहरों में बड़ा लॉकर खुलवाने के लिए 22,000 रुपये तक फीस देनी पड़ सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited