Bank Locker Charges: बैंक लॉकर की बदल गई फीस, अब खुलवाने के लिए देने होंगे इतने पैसे

बैंकों में पैसों के साथ-साथ आप अपनी कीमती ज्वेलरी और जरूरी कागजात भी सुरक्षित रखवा सकते हैं। इसके लिए बैंकों द्वारा लॉकर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। हाल ही में बैंकों के लॉकर की फीस और सुरक्षा संबंधित नियमों में जरूरी बदलाव किये गए हैं। यह बदलाव SBI, ICICI और PNB समेत देश के अधिकतर टॉप बैंकों पर लागू होंगे।

बैंक लॉकर की बदल गई फीस, अब खुलवाने के लिए देने होंगे इतने पैसे

Bank Locker Fees: मेहनत से कमाए हुए पैसों को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों द्वारा अकाउंट खुलवाने की सुविधा प्रदान की जाती है। भारत में अब अधिकतर लोगों के पास बैंक अकाउंट मौजूद हैं, जहां वो अपने पैसों को जमा करवाते हैं। पैसों के साथ-साथ आप बैंक में अपनी कीमती ज्वेलरी, जरूरी कागजात आदि भी जमा करवा सकते हैं। इसके लिए बैंक आपको लॉकर (Bank Lockers) की सुविधा प्रदान करता है। जहां अधिकतर लोगों के पास बैंक अकाउंट मौजूद हैं, वहीं बैंक के लॉकर की सुविधा उठाने वाले लोगों की संख्या अभी भी सीमित है। हाल ही में बैंकों के लॉकर की फीस (Bank Locker Charges) और सुरक्षा संबंधित नियमों में जरूरी बदलाव किये गए हैं। यह बदलाव भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), ICICI बैंक समेत देश के टॉप बैंकों पर लागू होंगे।

ऐसे तय होती है लॉकर की फीस

इससे पहले कि आपको देश के टॉप बैंकों द्वारा लॉकर (Lockers Bank) के लिए वसूली जाने वाली नई फीस के बारे में बताएं, हम यहां आपको बता रहे हैं कि बैंकों के लॉकर की फीस कैसे तय होती है। विभिन्न बैंकों द्वारा लॉकर सुविधा के लिए वसूला जाने वाला चार्ज अलग-अलग होता है। इतना ही नहीं, एक लॉकर (Bank Lockers Services) की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है कि लॉकर का साइज क्या है और वह किस क्षेत्र, ग्रामीण या शहरी, की शाखा में मौजूद है।

End Of Feed