BOB Hike MCLR: बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को दिया झटका, महंगी हो जाएगी EMI, इतना बढ़ा MCLR

Bank of Baroda Hike MCLR: MCLR वह दर होती है, जिससे कम पर बैंक ग्राहकों को लोन ऑफर नहीं कर सकता है। MCLR सीधे लोन की दर से जुड़ा होता है और इसमें इजाफा होने से ग्राहकों की मौजूदा लोन की ईएमआई बढ़ जाती है। बैंक के ग्लोबल बिजनेस में इजाफा हुआ है।

(Image Source: iStock)

Bank of Baroda Hike MCLR: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है। बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 5 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है। इससे लगभग सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। MCLR वह दर होती है, जिससे कम पर बैंक ग्राहकों को लोन ऑफर नहीं कर सकता है। MCLR सीधे लोन की दर से जुड़ा होता है और इसमें इजाफा होने से ग्राहकों की मौजूदा लोन की ईएमआई बढ़ जाती है। MCLR में इजाफा के बाद लोन की दरें 8.15-8.90 फीसदी के बीच होंगी। नई दरें 9 जुलाई से प्रभावी हो गई हैं।

कितना बढ़ गया MCLR

बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार, एक साल के बेंचमार्क MCLR में 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके बाद यह 8.85 फीसदी से बढ़कर 8.90 फीसदी हो गया है। ओवरनाइट MCLR 8.10 फीसदी से 8.15 फीसदी पर पहुंच गया है। एक महीने का MCLR 8.30 फीसदी से बढ़कर 8.35 फीसदी हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों के अनुसार, बैंकों को हर महीने अपने एमसीएलआर की समीक्षा करना आवश्यक है।

रिवाइज रेट

  • ओवरनाइट 8.15 फीसदी
  • एक महीना 8.35 फीसदी
  • तीन महीना 8.45 फीसदी
  • 6 महीना 8.70 फीसदी
  • एक साल 8.90 फीसदी
End Of Feed