Bank of Baroda का स्पेशल अकाउंट, खत्म हो जएगा अब मिनिमिम बैलेंस मेंटेन करने का झंझट

बैंक ऑफ बड़ौदा में आप लाइफटाइम जीरो बैलैंस अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं। ग्राहक मुफ्त रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड का विकल्प भी चुन सकते हैं। त्योहारी सीजन के दौरान, BoB LITE बचत खाता भी विभिन्न ऑफर के साथ आता है। अकाउंट होल्डर बिना किसी चार्ज के क्रेडिट कार्ड का भी लाभ उठा सकते हैं।

BOB, Bank of Baroda, Bank of Baroda savings account,

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने इस त्योहारी सीजन में एक नया लाइफटाइम जीरो बैलैंस अकाउंट ( lifetime zero balance) लॉन्च किया है। पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने अपने 'बीओबी के संग त्योहार की उमंग' अभियान के एक हिस्से के रूप में लाइफटाइम जीरो बैलेंस सुविधा के साथ बीओबी लाइट बचत खाता पेश किया है। इस खाते के माध्यम से ग्राहक मिनिमम बैलेंस बनाए रखने की जरूरत नहीं होगी और आप आराम से बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

लाइफटाइम जीरो बैलैंस अकाउंट

बैंक ऑफ बड़ौदा में आप लाइफटाइम जीरो बैलैंस अकाउंट आसानी से खोल सकते हैं। ग्राहक मुफ्त रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड का विकल्प भी चुन सकते हैं। आपको बस खाते में क्वार्टरली नॉमिनल बैलैंस मेंटेन करना होगा। साथ ही अकाउंट होल्डर बिना किसी चार्ज के क्रेडिट कार्ड का भी लाभ उठा सकते हैं। यह जीरो बैलेंस अकाउंट है। इसे 10 साल से अधिक उम्र का कोई शख्स खुलवा सकता है। हालांकि, 10-14 साल के अकाउंट होल्डर्स के सिंगल खाते में मैक्सिमम बकाया राशि 10 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड

फ्री रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड की बात करें, तो मैट्रो शहरों में 3000 रुपये, सेमी शहरी इलाकों में 2 हजार रुपये और ग्रामीण इलाकों में 1 हजार रुपये का तिमाही बैलेंस शीट बनाए रखने की जरूरत पड़ेगी। अगर खाताधारक बैलेंस मेंटेन नहीं करता, तो फिर सालाना जुर्माना देना होगा। बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए इस फेस्टिव सीजन में कई ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

End Of Feed