Bank of India New FD: बैंक ऑफ इंडिया की धमाकेदार FD स्कीम, 175 दिनों के निवेश पर मिलेगा बंपर ब्याज

Bank of India New FD: यह स्कीम मौजूदा ग्राहकों और आम जनता दोनों के लिए उपलब्ध है। बैंक ने बयान में कहा कि नई ब्याज दर दो करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम जमा तक के लिए है। नई दर एक जनवरी से प्रभाव में आ गई हैं।

FD Rates, Bank of India

FD Rates, Bank of India

Bank of India New FD: बैंक ऑफ इंडिया ने नए साल के पहले महीने में नए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने 7.50 फीसदी की आकर्षक ब्याज दर के साथ सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पेश किया है। यह स्कीम मौजूदा ग्राहकों और आम जनता दोनों के लिए उपलब्ध है। बैंक ने बयान में कहा कि नई ब्याज दर दो करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम जमा तक के लिए है। इस सुपर एफडी स्कीम में 175 दिन के निवेश पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

कब से प्रभावी हैं नई ब्याज दरें

बैंक ऑफ इंडिया अबतक 174 दिन के लिए इतनी ही राशि जमा करने पर छह प्रतिशत ब्याज दे रहा था। नई दर एक जनवरी से प्रभाव में आ गई हैं। विशेष सावधि जमा केवल रुपये में जमा राशि के लिए है। यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है। सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट हाई नेटवर्थ व्यक्तियों (HNI) और कॉरपोरेट्स को शॉर्ट टर्म के लिए निवेश का बेहतर अवसर प्रदान करता है।

सीनियर सिटीजन को कितना मिलेगा ब्याज

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम विशेष रूप से घरेलू रुपये टर्म डिपॉजिट के लिए है। 60 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 80 वर्ष से कम आयु के वरिष्ठ नागरिकों को 6 महीने और उससे अधिक 3 वर्ष तक की अवधि के लिए उनकी रिटेल FD (2 करोड़ रुपये से कम) पर बैंक 0.50 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान करता है। दूसरी ओर 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के अति वरिष्ठ नागरिक समान अवधि सीमा के लिए समान रिटेल एफडी में निवेश पर 0.65 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर के लिए पात्र होंगे।

बरकरार है रेपो रेट

बैंक ने ऐसे समय में नई FD स्कीम को जोरदार ब्याज के साथ पेश किया है, जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लंबे समय से रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा है। बैंक ऑफ इंडिया के अलावा पंजाब नेशनल बैंक ने भी नए साल में फिक्स्ड डिपॉजिट की स्कीमों की ब्याज दरों में बदलाव किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited