Bank of India New FD: बैंक ऑफ इंडिया की धमाकेदार FD स्कीम, 175 दिनों के निवेश पर मिलेगा बंपर ब्याज

Bank of India New FD: यह स्कीम मौजूदा ग्राहकों और आम जनता दोनों के लिए उपलब्ध है। बैंक ने बयान में कहा कि नई ब्याज दर दो करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम जमा तक के लिए है। नई दर एक जनवरी से प्रभाव में आ गई हैं।

FD Rates, Bank of India

Bank of India New FD: बैंक ऑफ इंडिया ने नए साल के पहले महीने में नए फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है। पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने 7.50 फीसदी की आकर्षक ब्याज दर के साथ सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पेश किया है। यह स्कीम मौजूदा ग्राहकों और आम जनता दोनों के लिए उपलब्ध है। बैंक ने बयान में कहा कि नई ब्याज दर दो करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये से कम जमा तक के लिए है। इस सुपर एफडी स्कीम में 175 दिन के निवेश पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

कब से प्रभावी हैं नई ब्याज दरें

बैंक ऑफ इंडिया अबतक 174 दिन के लिए इतनी ही राशि जमा करने पर छह प्रतिशत ब्याज दे रहा था। नई दर एक जनवरी से प्रभाव में आ गई हैं। विशेष सावधि जमा केवल रुपये में जमा राशि के लिए है। यह पेशकश सीमित अवधि के लिए है। सुपर स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट हाई नेटवर्थ व्यक्तियों (HNI) और कॉरपोरेट्स को शॉर्ट टर्म के लिए निवेश का बेहतर अवसर प्रदान करता है।

End Of Feed