Bank of India FD: बैंक ऑफ इंडिया ने FD पर बढ़ा दिया ब्याज, जानें 180 दिनों के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न
Bank of India FD: इस बदलाव के बाद बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की डिपॉजिट पर 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक सीनियर सिटीजन को 6 महीने और उससे अधिक की अवधि की एफडी पर अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट (BPS) का ब्याज ऑफर कर रहा है।

Bank of India revises FD rates
Bank of India FD: बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक ने यह बदलाव दो करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर किया है। इस बदलाव के बाद बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की डिपॉजिट पर 3 फीसदी से लेकर 7.25 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक के अनुसार, नई दरें एक अप्रैल से प्रभावी है। बैंक सीनियर सिटीजन को 6 महीने और उससे अधिक की अवधि की एफडी पर अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट (BPS) का ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 65 बेसिस प्वाइंट का लाभ ब्याज दर में मिलेगा।
दो करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट, तीन साल और उससे अधिक की अवधि की एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 25 बेसिस प्वाइंट (BPS) का अतिरिक्त प्रीमियम मिलता है। यह कुल 75 बीपीएस है। इसी तरह, अति वरिष्ठ नागरिकों को 25 BPS का अतिरिक्त प्रीमियम, कुल 90 BPS की पेशकश की जाती है।
180 दिनों की एफडी पर कितना ब्याज
सात दिनों से 45 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर बैंक तीन फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। 46 दिनों से 179 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली जमा राशि पर BOI 4.50 फीसदी की ब्याज दर प्रदान कर रहा है। 180 दिन से 269 दिन की अवधि वाली डिपॉजिट पर बैंक ऑफ इंडिया 5.50 फीसदी दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 270 दिन से एक वर्ष से कम अवधि की डिपॉजिट पर बैंक 5.75 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
5 से 10 साल की एफडी पर ब्याज
1 वर्ष और 2 वर्ष से कम समय में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 6.80 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी। 2 वर्ष में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर मैक्सिमम रिटर्न 7.25 फीसदी होगा। बीओआई दो साल से कम और तीन साल से कम समय में मैच्योर होने वाली FS पर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। तीन साल से पांच साल से कम में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। पांच से दस साल में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर छह फीसदी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खराब मौसम का पहले ही अलर्ट दे देगा आपका स्मार्टफोन, बस कर लें ये आसान सेटिंग्स

ईपीएफओ ने मार्च में जोड़े 14.58 लाख सदस्य, नए सब्सक्राइबर्स की संख्या 7.50 लाख से ज्यादा

Bank Locker Charges: एसबीआई-HDFC Bank कितना लेते हैं लॉकर चार्ज? शहरों-गांवों में है अलग-अलग

Confirm Train Ticket: आसान फॉर्मूला बताएगा, आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं

Rahveer Yojana: क्या है राहवीर योजना, जिसमें घायलों की मदद करने पर सरकार देगी 25 हजार रुपये
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited