BOI Home Loan: बैंक ऑफ इंडिया ने इतना सस्ता कर दिया होम लोन, 31 मार्च तक उठा सकते हैं ऑफर का लाभ

BOI Home Loan: बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक जैसे बैंकों में होम लोन की न्यूनतम दर 8.4 फीसदी है। बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सोलर प्लांट के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर पर विशेष लोन सुविधा दे रहा है।

Home Loan, Bank of India
BOI Home Loan: पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया ने नए होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर को 8.45 फीसदी से 0.15 फीसदी घटाकर 8.3 फीसदी करने का ऐलान किया है। सीमित अवधि की यह योजना इस महीने के अंत तक यानी 31 मार्च तक लागू रहेगी। बैंक के अनुसार, इस अवधि के दौरान होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। बैंक ने दावा किया कि 8.3 फीसदी की ब्याज दर उसके प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस श्रेणी में सबसे कम दर है।

सोलर प्लांट के लिए लोन

बैंक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक जैसे बैंकों में होम लोन की न्यूनतम दर 8.4 फीसदी है। यह पेशकश सिर्फ 31 मार्च तक है। बैंक ने कहा कि वह छत पर लगने वाले सोलर प्लांट के लिए सात प्रतिशत की ब्याज दर पर विशेष लोन सुविधा दे रहा है। इसमें भी प्रोसेसिंग माफ कर दिया गया है। बैंक ने कहा कि ब्याज दर में कटौती के बाद 30 साल के होम लोन पर मासिक किस्त (EMI) 755 रुपये प्रति लाख रुपये बैठेगी।
बैंक के अनुसार, ग्राहक ओवरड्राफ्ट (OD) सुविधा के रूप में होम लोन का लाभ उठा सकते हैं, जो उन्हें खाते में अधिशेष धनराशि जमा करने की अनुमति देता है। इससे खाते में राशी जमा होने की अवधि के लिए उनके ब्याज का बोझ कम हो जाता है।
End Of Feed