Recurring Deposit Scheme: बैंक या पोस्ट ऑफिस, कहां मिल रहा है बेहतर रिटर्न?
पैसों को सही जगह इन्वेस्ट करना बहुत जरूरी होता है। जब बात पैसों को इन्वेस्ट करने की आती है तो हम बेहतर रिटर्न्स के साथ-साथ सुरक्षा भी तलाशते हैं। रेकरिंग डिपॉजिट (RD) भी एक ऐसा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जिसमें हमें सुरक्षा के साथ-साथ अच्छे रिटर्न्स भी मिलते हैं। लेकिन जब भी हम रेकरिंग डिपॉजिट में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचते हैं तो मन में यह सवाल जरूर आता है कि बैंक या पोस्ट ऑफिस में से हमें बेहतर रिटर्न कहां मिलेंगे?
बैंक बनाम पोस्ट ऑफिस, किसकी RD योजना में मिलेगा बेहतर रिटर्न
Recurring Deposit Scheme: जब भी बात पैसों को इन्वेस्ट करने की होती है तो हम सभी एक ऐसा ऑप्शन तलाशते हैं जो हमें बेहतर रिटर्न्स के साथ ही सुरक्षा भी प्रदान कर सके। बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं (FD) में इन्वेस्ट करके हम अपने पैसे पर बेहतर रिटर्न्स प्राप्त कर सकते हैं। FD के साथ-साथ रेकरिंग डिपॉजिट को भी इन्वेस्टमेंट का काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है। बैंक के साथ-साथ पोस्ट ऑफिस भी रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की सुविधा प्रदान करता है। इसीलिए जब बात रेकरिंग डिपॉजिट योजना में इन्वेस्टमेंट की आती है तो लोग अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं कि बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में से बेहतर रिटर्न्स कहां मिलते हैं?
RD में इन्वेस्ट करने के फायदेRD योजनाओं में इन्वेस्ट करने के लिए आपको कोई तय रकम जमा नहीं करनी होती है और 10 रुपये जितनी छोटी सी रकम से भी RD में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत कर सकते हैं। इसके साथ ही आप खुद RD की अवधी का चयन कर सकते हैं। आप चाहें तो 6 महीने से 10 साल तक के लिए RD अकाउंट खुलवा सकते हैं। इतना ही नहीं, आप चाहें तो RD में जमा किये गए पैसे को मैच्योरिटी पूरी होने से पहले निकाल भी सकते हैं। हालांकि मैच्योरिटी पूरी होने से पहले पैसे निकालने पर आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज देने होंगे।
यह भी पढ़ें: Flight Delays: लेट हो गई फ्लाइट, अब एयरप्लेन से निकल सकेंगे बाहर
बैंक या पोस्ट ऑफिस?देश में इस वक्त रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पर सबसे अधिक ब्याज IDBI बैंक दे रहा है। IDBI में RD अकाउंट खुलवाने पर आपको 7-7.15% सालाना ब्याज मिलता है। जबकि देश के अन्य बैंकों की RD योजनाओं में इन्वेस्ट करने पर आपको 4.4% से 7% सालाना रिटर्न मिलता है। दूसरी तरफ अगर आप पोस्ट ऑफिस में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको 6.50% का सालाना इंटरेस्ट रेट मिलता है। पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम में इन्वेस्ट करने की शुरुआत आप `100 रुपये से भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited