14 अप्रैल, अंबेडकर जयंती पर बैंक और शेयर बाजार खुले रहेंगे या बंद? यहां पढ़ें डिटेल

Dr. Ambedkar Jayanti 2023: देशभर में 14 अप्रैल को डॉ. भीम राव अंबेडकर की 132वीं जयंती मनाई जाएगी। अंबेडकर जयंती को लेकर लोगों के मन बैंक और शेयर बाजार की छुट्टी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि अंबेडकर जयंती के मौके पर बैंक और शेयर बाजार बंद रहेंगे या नहीं।

Bank Holiday, Share Market, Stock Market, Dr Bhim Rao Ambedkar

Bank and Share Market Holiday on Dr. Ambedkar Jayanti: भारत में हर साल 14 अप्रैल को उनकी जयंती मनाई जाती है।

मुख्य बातें
  • 14 अप्रैल को देशभर में मनाई जाएगी अंबेडकर जयंती
  • अंबेडकर जयंती के दिन बैंक और शेयर बाजार बंद रहेंगे या नहीं
  • नया साल शुरू होने के साथ ही तय हो जाती हैं छुट्टियां

Bank and Share Market Holiday on Dr. Ambedkar Jayanti: भारत का संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की शुक्रवार को 132वीं जयंती है। बाबा साहब का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। लिहाजा, भारत में हर साल 14 अप्रैल को उनकी जयंती मनाई जाती है। अंबेडकर जयंती पर बैंक और शेयर बाजार बंद रहेंगे या बाकी दिनों की तरह काम करते रहेंगे, कई लोगों के मन में पिछले कुछ दिनों से लगातार ये सवाल उठ रहा है।

14 अप्रैल को बैंक और शेयर बाजार बंद रहेंगे या नहीं

अगर आपके मन में भी ये सवाल उठ रहा है कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर बैंक और शेयर बाजार बंद रहेंगे या नहीं, तो आपको यहां आपके सवाल का जवाब मिलने जा रहा है। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के मौके पर बैंक के साथ-साथ शेयर बाजार भी बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अंबेडकर जयंती के दिन देश के लगभग सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी।

कौन तय करता है बैंक और शेयर बाजार की छुट्टियां

बताते चलें कि भारत में बैंकों की छुट्टियां रिजर्व बैंक निर्धारित करता है। आरबीआई नया साल शुरू होने के साथ ही पूरे साल की Holiday List जारी कर देती है। आरबीआई क्षेत्रीय त्योहारों और महोत्सवों के आधार पर अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां निर्धारित करता है। इसी तरह, शेयर बाजार की छुट्टियां स्टॉक एक्सचेंज निर्धारित करते हैं। आरबीआई की तरह स्टॉक एक्सचेंज भी नए साल की शुरुआत के साथ ही पूरे साल की छुट्टियां कर देते हैं।

अप्रैल 2023 की बात करें तो शनिवार और रविवार की छुट्टियों के अलावा 15, 18, 21 और 22 अप्रैल को भी बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। वहीं दूसरी ओर, इस महीने शेयर बाजार शनिवार और रविवार के अलावा सभी दिन काम करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited