इन 4 तरीकों से बैंक लोन पर वसूलते हैं एक्स्ट्रा चार्ज, वापस मिलेगा पैसा
भारत के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कुछ मामलों में बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं के लोन वसूलने के गलत तरीकों की पहचान की है। RBI ने सभी बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को आदेश दिया है कि वह अपने लोन पर लगाये जाने वाले चार्ज पर ध्यान दें। इस संबंध में RBI ने सूचना भी जारी की है।
इन 4 तरीकों से बैंक लोन पर वसूलते हैं एक्स्ट्रा चार्ज
Loan Charges: भारत के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल में कुछ मामलों की जांच की। इस दौरान RBI ने पाया कि बैंक और गैर-बैंकीय वित्तीय संस्थाएं (NBFCs) अपने लोन पर गलत तरीके से ब्याज वसूल रहे हैं। इसे देखते हुए RBI ने बैंकों और NBFCs को आदेश दिया है कि वह दिए गए लोन पर लगने वाले चार्ज और ब्याज की अच्छे से जांच कर लें। इसी कड़ी में RBI ने 29 अप्रैल को एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इस नोटिफिकेशन में बैंक ने उन तरीकों के बारे में बताया है जिनका इस्तेमाल करके बैंक कस्टमर्स से एक्स्ट्रा चार्ज वसूलते हैं। इतना ही नहीं, RBI ने सभी वित्तीय संस्थाओं को आदेश दिया है कि वह कस्टमर्स से वसूले गए एक्स्ट्रा चार्ज और ब्याज को वापस कर दें।
बैंकों ने इस तरह वसूला एक्स्ट्रा चार्ज
- कुछ मामलों में RBI ने पाया कि बैंक या वितीय संस्थान लोन अग्रीमेंट की तारिख से ही ब्याज लगाना शुरू कर देते हैं। जबकि कस्टमर के अकाउंट में लोन के पैसे पहुंच जाने की तारिख से ब्याज लगाया जाना चाहिए।
- इसी तरह अगर लोन चेक से दिया जा रहा है तो चेक जारी किये जाने की तारिख से ही ब्याज लगाया जा रहा है। जबकि कई दिनों के बाद कस्टमर को चेक मिला है। यह भी गलत है। कस्टमर को चेक प्राप्त होने की तारिख से ही ब्याज लगना चाहिए।
- RBI ने यह भी पाया कि कुछ मामलों में एक महीने में ब्याज वसूलने के दौरान कुछ वित्तीय संस्थाओं ने पूरे महीने के लिए ब्याज वसूला है। जबकि ब्याज केवल उतने समय के लिए ही वसूला जाना चाहिए जितने समय के लिए लोन बकाया है।
- कुछ मामलों में RBI को यह भी देखने को मिला कि बैंक या वित्तीय संस्थाएं एडवांस में एक या ज्यादा इनस्टॉलमेंट वसूल रहे हैं लेकिन ब्याज लोन की पूरी रकम पर लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: NSC Vs FD: 5 साल की इन्वेस्टमेंट पर कहां मिलेगा शानदार रिटर्न
RBI ने बैंकों को क्या कहा?RBI ने बैंकों को आदेश देते हुए कहा है कि कस्टमर्स से वसूला गया एक्स्ट्रा चार्ज और ब्याज उन्हें वापस कर दिया जाए। साथ ही RBI ने बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से कहा है कि वह चेक जारी करने की बजाय लोन की रकम ऑनलाइन ट्रान्सफर करें। अंतत: RBI ने बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से कहा है कि लोन पर ब्याज और वसूले जाने वाले अन्य चार्ज की जांच अच्छी तरह कर लें और किसी प्रकार की गलती होने पर उसे सुधार लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
LIC वेबसाइट पर हिंदी भाषा के उपयोग को लेकर विवाद, कंपनी ने ‘तकनीकी समस्या’ को बताया वजह
Bank ATM: पैसे निकालने के अलावा, ये काम भी कर सकता है ATM, अधिकतर लोगों को नहीं है जानकारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited