इन बैंकों में खुलवा लिया अकाउंट तो मौज पक्की, मिलता है 7% सालाना रिटर्न

बैंक अकाउंट होना अब काफी जरूरी है। आपको सैलरी चाहिए हो, टैक्स का भुगतान करना हो या फिर इन्वेस्टमेंट करनी हो, इन सभी कामों के लिए बैंक अकाउंट काफी जरूरी हो जाता है। हम सभी चाहते हैं कि हमारा अकाउंट अच्छे बैंक में खुले और अकाउंट में जमा किये गए पैसों पर हमें ब्याज भी मिले। हम आपके लिए ऐसे बैंकों की लिस्ट लेकर आये हैं जो इस वक्त अपने सेविंग्स अकाउंट पर लगभग 7% सालाना ब्याज देते हैं।

इन बैंकों में मिलता है सालाना 8% जितना इंटरेस्ट रेट

Bank Savings Account: 2021 में 80% से ज्यादा भारतीय लोगों के पास अपने बैंक अकाउंट थे। आपको मेहनत से कमाए हुए अपने पैसे प्राप्त करने हों, इन्वेस्टमेंट करनी हो या टैक्स का भुगतान करना हो सभी कामों के लिए एक बैंक अकाउंट काफी जरूरी होता है। भारत में हर दिन हजारों बैंक अकाउंट खोले जाते हैं। हम सभी चाहते हैं कि हम एक ऐसे बैंक में अपना अकाउंट खोलें जो विभिन्न सुविधाओं के साथ-साथ हमें हमारे पैसों पर अच्छा इंटरेस्ट रेट भी दे सके। इसके साथ ही कई लोगों के मन में यह सवाल भी होता है कि एक आदमी कितने बैंक अकाउंट खोल सकता है। आइये आपको भारत के ऐसे बैंकों के बारे में बताते हैं जो सेविंग्स अकाउंट पर 7% जितना सालाना इंटरेस्ट रेट देते हैं। साथ ही आपको बताते हैं कि एक व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट खोल सकता है?

एक आदमी के कितने अकाउंट?अक्सर लोगों के मन में ये सवाल होता है कि वह कितने बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं। बैंक अकाउंट खोले जाने पर कोई भी लिमिट नहीं होती है। आप जितने चाहें उतने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं। हालांकि वित्तीय एक्सपर्ट्स का मानना है कि आपको 3 से ज्यादा बैंक अकाउंट नहीं खोलने चाहिए। दरअसल 3 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स को मैनेज करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।

भारत के सबसे अच्छे सेविंग्स अकाउंट वाले बैंकआइये आपको ऐसे बैंकों के बारे में बताते हैं जो भारत में इस वक्त सेविंग्स अकाउंट पर 7% सालाना ब्याज दे रहे हैं:

उज्जवल स्मॉल फाइनेंस बैंक: उज्जवल स्मॉल फाइनेंस बैंक में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर आपको 7.50% का सालाना इंटरेस्ट रेट मिलता है। इस बैंक में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर आपको 1000 रुपए का मिनिमम बैलेंस खाते में रखना होगा। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि 7.50% सालाना ब्याज केवल तभी मिलेगा जब आपके बैंक में जमा रकम 5 लाख रुपये से ज्यादा होगी।

End Of Feed