Health Insurance: पत्नी के साथ मिलकर हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से होते हैं ये फायदे, क्या प्रीमियम भी हो जाता है कम

अगर अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो अपने साथ-साथ अपने जीवनसाथी का नाम भी अपने प्लान में शामिल कर सकते हैं। इससे कई प्रकार के फायदे होते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बेनेफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही हां आपको यह भी बताएंगे कि अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते हैं तो क्या इससे आपको कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है?

पत्नी के साथ मिलकर हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से होते हैं ये फायदे, क्या प्रीमियम भी हो जाता है कम

Health Insurance Premium: पिछले कुछ सालों में इलाज पर होने वाला खर्च आसमान छूने लगा है। इसीलिए आज के समय में एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का होना बेहद जरूरी है। अगर आप सही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदते हैं तो न सिर्फ आपकी इलाज के खर्च की टेंशन खत्म होती है बल्कि यह आपके करीबियों और परिवार के लोगों को एक प्रकार की सुरक्षा भी प्रदान करता है। अगर आप हाल-फिलहाल में नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप अपनी पत्नी का नाम भी इसमें शामिल कर सकते हैं। इसके बहुत से फायदे होते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे।

‘कपल टर्म इंश्योरेंस’ के फायदे

कपल टर्म इंश्योरेंस में सिर्फ पति ही पत्नी का नाम जोड़े ऐसा जरूरी नहीं है। पत्नी भी चाहें तो अपने पति का नाम इस प्रकार के प्लान में शामिल करवा सकती हैं। जब अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई एंडोमेंट या टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं तो इसे ‘कपल टर्म इंश्योरेंस’ कहा जाता है। इसके फायदे इस प्रक्रार से हैं:

End Of Feed