Best Coolers: गर्मी के बादशाह हैं ये कूलर, घर में लगा लिया तो नहीं पड़ेगी AC की जरूरत

Best Coolers: मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कूलर हमेशा से बेस्ट ऑप्शन रहा है। कूलर न सिर्फ गर्मी से बचाए रखने में मदद करता है बल्कि इसकी कीमत एसी की तुलना में काफी कम भी होती है। इसके साथ ही कूलर चलाने के लिए बिजली का खर्च भी एसी के खर्च के मुकाबले बहुत कम होता है।

आज की तारीख में बाजार में ऐसे कई कूलर उपबल्ध हैं, जिन्हें लगाने के बाद आपको एसी की जरूरत नहीं पड़ेगी

मुख्य बातें
  • गर्मियों का सीजन शुरू होते ही घरों में चलने लगे हैं पंखे
  • तापमान बढ़ने पर पड़ेगी कूलर और एसी की जरूरत
  • मार्केट में उपलब्ध ये कूलर, एसी की जरूरत नहीं पड़ने देंगे

Best Cooler: गर्मियों का सीजन शुरू होने के साथ ही घरों में अब पंखे चलने शुरू हो गए हैं। आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद कूलर और एसी चलना भी शुरू हो जाएगा। गर्मी को ध्यान में रखते हुए लोगों ने बेस्ट एसी और कूलर (Cooler) की तलाश शुरू कर दी है। आज हम यहां आपको कुछ ऐसे कूलर के बारे में बताएंगे, जिसे लगाने के बाद आपको एसी (Air Conditioner) की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Symphony Sumo 75 XL Powerful Desert Air Cooler

75 लीटर की क्षमता वाला सिम्फनी का ये कूलर आपको गर्मियों में ठंडा रखने में अहम भूमिका निभा सकता है। ऑनलाइन स्टोर पर इस कूलर की औसतन कीमत 11,600 रुपये के आसपास है। कंपनी ने इस कूलर को खास तरीके से डिजाइन किया है। इसके साथ ही इसके फैन की पावर भी काफी ज्यादा है ताकि ये आपको ज्यादा से ज्यादा हवा दे सके।

Crompton Optimus 65-Litre Desert Cooler

गर्मी के इस सीजन में क्रॉम्पटन का ऑप्टिमस कूलर आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस कूलर की क्षमता 65 लीटर है। इस कूलर में आपको ह्यूमिडिटी कंट्रोलर भी मिल जाता है, जिसे आप जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं। क्रॉम्पटन ऑप्टिमस कूलर में आपको ऑटो-फिल और ऑटो-ड्रेन की भी सुविधा मिल जाती है। ऑनलाइन मार्केट में इस कूलर की कीमत 12,500 रुपये के आसपास है।

End Of Feed